Maa Saraswati Temple का हुआ लोकार्पण

Aanchalik khabre
1 Min Read
Maa Saraswati Temple का लोकार्पण
Maa Saraswati Temple का लोकार्पण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरादास में Maa Saraswati Temple का लोकार्पण किया गया

झुंझुनू। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरादास में Maa Saraswati Temple का लोकार्पण किया गया। प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने बताया कि गांव के ही भामाशाह रामनाथ महला एवं बीरबल राम के द्वारा अपनी माता सुरजी देवी व पिता समाजसेवी बिशनाराम महला की स्मृति में बनवाए गए इस मंदिर का उद्घाटन जीवेम हॉस्टल संचालक एवं जाट महासभा महासचिव कुरड़ाराम धींवा के कर कमलों से किया गया।

इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष चंदगीराम, पुष्कर दत्त शर्मा, भगवाना राम महला, घनश्याम, रणबीर, राकेश, श्रीराम, प्रदीप, श्यामसुंदर, करणीराम, उदयसिंह, कर्ण सिंह, भगवान सिंह, राजेन्द्र पंच, रामचंद्र, ईशान, शीशराम, रमेश, दयानंद, विकास, मनीष, सुमेर, हरलाल सिंह, भैरुसिंह, सुरेश, मोतीलाल, हरिसिंह, ताराचंद पीटीआई, सुभाष, महावीर, दातार, रत्न सैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्टाफ मौजूद रहा।

 

See Our Social Media Pages

youTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DLSA का विशेष वाहन गांव-गांव जाकर कानूनी सहायता के प्रति कर रहा जागरूक

Share This Article
Leave a Comment