मध्य प्रदेश झाबुआ नगरे साधना पथ चातुर्मास भव्यता भव्य मंगल प्रवेश

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 27 at 125528 PM

राजेंद्र राठौर

मुनिश्री द्वारा 5 माह के चार्तुमास मे धर्म ग्रन्थ, आगम एवं सिद्धि पर जोर दिया

मध्य प्रदेश झाबुआ: स्थानीय गोडी पाष्र्वनाथ जैन तीर्थ से परम पूज्य गच्छापति आचार्य श्रीमद् विजय हेमेन्द्रसूरीष्वरजी म.सा.के सुषिष्य एवम् परम पूज्य आचार्य श्रीमद्विजय ऋषभचंद्रसूरीजी के आज्ञानुवर्ती परम् पूज्य मुनिराज श्रीचन्द्रयष विजयजी म.सा., प.पू. मुनिश्री जनकचंद्रविजयजी, प.पू मुनिश्री जिनभद्रविजयजी का भव्य मंगल प्रवेश झाबुआ नगर मे हुआ ।

भव्य मंगल प्रवेष में जैन धर्मध्वजा, घोडे, बग्घी गुरूदेव राजेन्द्र सूरी, हेमेन्द्र सूरी एवं ऋषभचन्द्र सूरी के चित्र सहित लाभार्थी परिवार एवं आदिवासी नृत्यकला नृत्यकगण, राजेन्द्र सूरी महिला परिषद, हेमेन्द्र सूरी महिला मण्डल, बहु परिषद एवं बहु मण्डल, राजेन्द्र ऋषभ महिला मण्डल, स्थानक एवं तेरापंथ महिला मण्डल आदि ने अपनी वेषभूषा एवं कलष सिर पर रखकर आगे आगे चल रहे थे । भव्य वरघोडे मे मुनि मण्डल सहित भारत भर के श्री संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे । भव्य वरघोडा गोडी पाष्र्वनाथ मंदीर से प्रारंभ होकर राजगढ नाका, कालिका माता मंदीर, आजाद चैक मेनबाजार, रूनवाल बाजार होकर बावन जिनालय पहुंचा ।बावन जिनालय पर श्री संघ अध्यक्ष मनोहरलाल भण्डारी, सोहनलाल कोठारी, अंतिम जैन, कुलदीप घोडावत, अनिल रूनवाल, बागमल कोठारी, राजेष मेहता, संजय मेहता, डाॅ. प्रदीप संघवी, रिंकू रूनवाल राजु सेठिया, आदि ने गहुली कर मुनिराज की अगवानी की । यहां से प्रस्थान कर लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुये धर्मसभा हेतु स्थानीय निजी गार्डन पर पहुचे ।

इस अवसर पर पैलेस गार्डन मे आयोजित धर्मसभा मे मुख्य रूप से मोहनखेडा पेढी के समस्त ट्रस्टीगण, भारतभर के श्री संघ, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भुजबलसिंह अहिरवार, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार विशेष रुप से उपस्थित रहे ।

सर्वप्रथम समाज के सुश्रावक एवं वरिष्ठ सदस्य धर्मचंद्रजी मेहता द्वारा श्री संघ के साथ मुनि श्री को गुरूवंदन कराया । इसके बाद परम् पूज्य मुनिराज श्रीचन्द्रयषविजयजी म.सा. द्वारा मंगलाचरण सुनाकर धर्मसभा प्रारंभ की गई । धर्मसभा मे पांचो माह तक धर्म कैसे करना एवं धर्म ग्रंथो के बारे मे बताया एवं आगमो पर जोर दिया । धर्मसभा मे वधावना एवं गहुली की बोली मुकेष बाठिया महिदपुर, गुरूपूजन एवं काम्बली ओढाने का लाभ विमल कुमार नथमलजी खुमान परिवार बागरा (राजस्थान), चातुर्मास कलष स्थापना का लाभ पारा निवासी पंकज मनोहरलालजी कर्णावट परिवार, श्रावक धर्म ग्रन्थ का लाभ सोहनलालजी सतीषजी कोठारी परिवार झाबुआ, श्री उदयभान वीरभान ग्रन्थ चरित्र का लाभ संघवी वालीबाई्र सागरमल परिवार पारा, पाष्र्वनाथ दादा एवं गुरूदेव की आरती का लाभ आतिषजी नागदा परिवार द्वारा लिया गया ।

श्री संघ की तरफ से संघ पूजा हुई । संघ के साथ मुनिश्री बावन जिनालय पहुंचे । मुनि श्री पांच माह बावन जिनालय पोषधषाला भवन मे विराजित रहेगे । श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य सोहनलाल कोठारी, रतनलालजी दईडा, अनिल संघवी, विनोद नाहटा, मुकेष मेहता, यतिन्द्र नवलखा, अनिल मामा द्वारा प्रतिदिन मुनि श्री के दर्षन वंदन, प्रवचन मे उपस्थित होने की अपील की है । संचालन यषवन्तजी भण्डारी एवं देवेष जैन द्वारा किया गया ।

Share This Article
Leave a Comment