मनीष गर्ग – मंडला
मंडला के निवास देवरीकला में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन के दौरान, मुख्यमंत्री शिवराज का अलग अंदाज दिखाई दिया. सीएम शिवराज ने मंच से लाड़ली बहना योजना के फायदे समझाते हुए बताया कि, इस योजना से सास-बहू के बीच का प्यार भी बढ़ेगा. और जब भी पति को पैसों की जरुरत होगी तो, महिलाएं अपने पति की मदद कर पाएंगी। सीएम शिवराज ने कहा कि, हर महीने लाड़ली बहना के खाते में एक हजार रुपए डाले जाएंगे, और अगर घर में तीन बहूएं हैं तो तीनों को एक-एक हजार रुपए महीना दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि, जब बहू के खाते में पैसा आएगा तो सास-बहू का प्यार भी बढ़ेगा, और उस पैसों से अपने पति की मुश्किलों मैं मदद कर पाएंगी लाड़ली बहनें.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि, अभी तक तो महिलाएं अपने पति से पैसे मांगती थीं की कुछ रुपए दे दो, और कई बार पति पैसे नहीं देते थे, डांट देते थे. लेकिन अब उन्हें पति से पैसे मांगने की जरुरत नहीं पड़ेगी। लाड़ली बहना योजना का पैसा मिलने के बाद बहनें पूरा पैसा तो खर्च नहीं करेंगी, क्योंकि बहनें तो अक्सर पैसे को बचाती रहती हैं. तो वो मुश्किलों के वक्त पति को पैसे देकर उनकी भी मदद करेंगी।