सनी केशरवानी
माघ पूर्णिमा के दिन करें राशि अनुसार ये अचूक उपाय, होगा सब पापों का नाश चमकेगा भाग्य- ज्योतिष कावेरी मुख़र्जी
माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान को हिन्दू धर्म में बहुत ही अधिक महत्व दिया गया है. इस बार माघ पूर्णिमा का व्रत 5 फरवरी को मनाया जाएगा. राशि अनुसार उपायों से चमकाएं अपना भाग्य तो आइये जानते ज्योतिष कावेरी मुख़र्जी जी से क्या कहती हैं।
हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ का महीना साल का ग्यारहवां महीना होता है. हर साल 12 पूर्णिमा तिथि आती हैं यानी कि हर माह में एक पूर्णिमा तिथि. हिन्दू धर्म में माघ माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि का बहुत अधिक महत्व बताया गया है. माघ माह में आने के कारण ही इस पूर्णिमा को ‘माघी पूर्णिमा’ भी कहा जाता है. माघ पूर्णिमा के इस खास दिन पर गंगा स्नान, दान, और पूजा पाठ का विशेष महत्व बताया गया है. साथ ही इस दिन चंद्र देव की पूजा का भी विशेष महत्व होता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति माघ के महीने में दान-पुण्य करता है तो उसके जीवन में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है. यह पूर्णिमा सबसे ज़्यादा शुभ फलदायी मानी गयी है। इस दिन कई लोग पूजा करते हैं तो कई लोग व्रत भी रखते हैं. माघ पूर्णिमा के इस खास दिन पर भगवान विष्णु के पूजन की विधि भी बताई गई है.