Mahashivratri: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर-9 में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
Mahashivratri: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर-9 में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया महाशिवरात्रि का पावन पर्व
Mahashivratri : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 9 में Mahashivratri का पावन पर्व बहुत ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। हाथों से शिव बाबा के ध्वज लिए हुए पूरे सेक्टर का चक्कर सभी भाई और बहनों ने लगाया। उसके पश्चात सेंटर पर ध्वज लहराया गया और आज एसपी चौहान ने कहा कि शिव जयंती पर हम सभी यही दृढ़ संकल्प करते हैं कि हमें अपने विकारों और बुराइयों पर जीत प्राप्त करनी है।
प्रिंसिपल साइंटिस्ट रिटायर डॉक्टर अवतार सिंह ने बताया कि मेडिटेशन करने से मेरी मेमोरी बहुत शार्प हो गई और मैं यूनिवर्सिटी टॉप रहा, गोल्ड मेडलिस्ट बना। Mahashivratri के पावन पर्व पर शिव अनादि -शिव अनंत पर, कुमारी अवनी ने डांस किया। पंकज बठला भाई ने गीत गाया ,नितिन भाई ने आज जन्मदिन मेरा पर डांस किया, डॉ रचना चौधरी बहन ने अपने जीवन का एक्सपीरियंस शेयर किया कि जिस दिन से मुझे परमात्मा का परिचय मिला उसे दिन से मेरे जीवन में अनेक चमत्कार हो रहे हैं और मेरे असंभव कार्य भी संभव होते जा रहे हैं। डॉक्टर रेनू वंदना ने कहा कि आज के जीवन में नारी हर कार्य कर रही है और हर क्षेत्र में आगे है।
Mahashivratri: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर-9 में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया महाशिवरात्रि का पावन पर्व
सशक्त बनती जा रही है। उर्मिला दीदी ने नारी के विषय में बताया कि नारी प्रथम गुरु है । खुद गीले पर सोकर अपने बच्चों को सूखे पर सुलाती है । शिव शक्तियों का आह्वान किया जाता है वंदे मातरम, भारत माता की जय पहले नारी पीछे नर , हम नारियों की पूजा करते हैंं। दुर्गा के रूप में सरस्वती के रूप में लक्ष्मी के रूप में , विद्या और संपत्ति तीनों देवियों से प्राप्त होती है।
उर्मिला दीदी जी ने कहा शिव पिता का जन्म दिवस आज हम बड़ी श्रद्धा के साथ मना रहे हैं, लेकिन इसके साथ आज जो दिन जुड़ गया है वह दिन है महिला दिवस वैसे भी हम कहते हैं शिव के साथ शक्ति जुड़ी हुई है तो परमात्मा शिव निराकार और और शिव शक्ति दोनों का संयुक्त रूप में याद किया दिन है क्योंकि परमात्मा निराकार शिव जो सारी सृष्टि का नियंता है जिसके लिए गायन करते हैं तमेव माता पिता तमेव वह तो मात पिता है ही ,पर सारी सृष्टि की संरचना करने वाली माता उसके द्वारा ही इस सृष्टि का सृजन है ऐसे ही परमात्मा द्वारा यह रची गई यह शक्ति भी परमात्मा समान हो जाती है जो एक बच्चे को जन्म देती है पालन करती है पालन के साथ-साथ संस्कार भी देती है|
Mahashivratri: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर-9 में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया महाशिवरात्रि का पावन पर्व
लेकिन वर्तमान समय थोड़ा-थोड़ा रूप बदलते जा रहा है क्योंकि परमात्मा का इस सृष्टि पर अवतरण ही इसलिए होता है जब मानव अपनी मानवता को भूल जाता है जब इंसान अपनी इंसानियत को भूल जाता है , तब परमात्मा को इस सृष्टि पर पुनः अवतरण लेना पड़ता है तब वह अवतरित हो मानव को इन अवगुणों से जीवन को बदलकर दिव्या गुना की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करते हैं और उनकी प्रेरणा का साधन है ज्ञान ,क्योंकि परमात्मा को हम कहते हैं हे भगवान हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो अज्ञानता से अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलने के लिए क्योंकि वह खुद ही प्रकाश स्वरूप है वह जब सृष्टि पर आते हैं तो दुनिया जो नरक तुल्य बन गई होती है |

Mahashivratri पर्व पर उर्मिला दीदी ने कहा भगवान फिर से इस धरती अवतर लेंगे

उसे पुनः स्वर्ग तुल्य बनाने का कार्य एक परमात्मा का ही है कि परमपिता परमात्मा के साथ अपनी बुद्धि की तार को जोड़ना है परमात्मा इस धरा पर आए और उन्होंने नारी को शक्तियों को जागृत किया जो मां बाप अपने बच्चों को पलते हैं लेकिन बच्चे माता-पिता को नहीं संभाल सकते कलयुग के अंतिम चरण में आज देखा जा रहा है कि वृद्ध आश्रम बन चुके हैं और माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ दिया जाता है हमारी भारतीय संस्कृति में ऐसा नहीं था मात-पिता का बहुत आदर और सत्कार किया जाता था लेकिन आज भाई-भाई का दुश्मन हो चुका है धर्म के नाम पर धंधे होने शुरू हो चुके हैं कन्याएं खुद वर मांग रही हैं केशो का श्रृंगार हो रहा है, दूध बोतलों में बिक रहा है जब संसार की हालत ऐसी हो गई है इंसान के अंदर इंसानियत नहीं रही इस समय भगवान को इस धरती पर अवतरण लेना पड़ा और वह अवतरित हो करके हम आत्माओं का ज्ञान योग बल से शक्तिशाली बना रहे हैं।
मुख्य अतिथि के० एल तनेजा उन्होंने बताया कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा और मैं हमेशा सिस्टर शिवानी के विचार सुनता रहता हूं यहां इन बहनों के द्वारा सुनाई गई बातों को सुनकर मैं धन्य धन्य हो गया इस मौके पर ओमवीर राणा, नफे सिंह राणा, कैप्टन महिपाल सिंह, प्रतिभा बिंद्रा, सीमा चौहान, नरेंद्र मेनी ,सिम्मी मेनी, दीपक चौधरी ,पंकज बतला रामपुर, सारिका ,मधु पूजा, रीना ,मीणा, रजनी, अंजू ,रोमा ,सलोनी ,आरती, ममता, शिवानी, उपस्थित रहे
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment