मैहर मध्य प्रदेश जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम ईटमा में लगवाया ट्रांसफार्मर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 27 at 124906 AM

मनीष गर्ग
मैहर के ग्राम ईटमा निवासी अनिल शुक्ला, ओम प्रकाश सोनी,संजय द्विवेदी,अशोक सिंह, चंद्रभान सिंह सहित कई ग्रामीणों ने 2दिन पूर्व “जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी” को फोन से सूचना दी कि उनका गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है कई दिनों से लाइट नही है और रहती है तो कम वोल्टेज में जिससे ग्रामीण परेशान है,जिला पंचायत सदस्य ने तत्काल विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को ग्रामीण की यथास्थिति से अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही विभाग बिना देरी किये आज ईटमा गांव में ट्रांसफार्मर लगा दिया, तत्पश्चात सैकड़ो की तादात में ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी का फ़ोन से धन्यवाद किया है|

Share This Article
Leave a Comment