मझगवां एसडीएम को पत्र लिखकर किया वैधानिक कार्यवाही का अनुरोध

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 03 at 9.04.07 PM

मनीष गर्ग 

सतना चित्रकूट मार्ग में यूपी के कारोबारी द्वारा एमपीआरडीसी की सड़क पर डिवाइडर बनाये जाने पर एमपीआरडीसी ने निरस्त की अनुमति, मझगवां एसडीएम को पत्र लिखकर किया वैधानिक कार्यवाही का अनुरोध*

सतना चित्रकूट मार्ग के मिचकुरिन घाटी में में. नायरा एनर्जी लि. वाराणसी उत्तरप्रदेश द्वारा एक सड़क का निर्माण कर डिवाइडर बनाया जा रहा था जिसमे ग्रामीणों की शिकायत के बाद मझगवां एसडीएम ने जांच के लिए एमपीआरडीसी को पत्र लिखा था जिसके बाद जांच में एमपीआरडीसी ने पाया कि अनुमोदित ड्राइंग के आधार पर कार्य नही किया गया है साथ ही किये गए अनुबंध शर्तो का उलंघन किया जा रहा है जिसको लेकर एमपीआरडीसी ने दी अनुमति को निरस्त करते हुए में. नायरा एनर्जी लिमिटेड वाराणसी उत्तरप्रदेश के खिलाफ मझगवां एसडीएम से वैधानिक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया!

Share This Article
Leave a Comment