महावीर इंटरनेशनल की नई कार्यकारिणी का गठन -आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo
झुंझुनू। महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू केंद्र 2021-23 की नई कार्यकारिणी का गठन नवनिर्वाचित संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला के द्वारा किया गया। वीर नागरमल जांगिड़ को सचिव तथा महेश कुमार मुंड को सह सचिव बनाया गया। वीर डॉक्टर उमेद सिंह शेखावत को उपाध्यक्ष, वीर सत्यदेव दडिय़ा को उपाध्यक्ष, वीर रमेश चंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष, वीर विनोद कुमार रोहिल्ला को पीआरओ पद के लिए चुना गया। बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर के लिए वीर डॉ एन एस नरूका, वीर गोविंद सिंह राठौड़, वीर निर्मल कालेर, वीर पवन कुमार कुमावत, वीर नवल खंडेलिया, वीर पंकज जालान, वीर अवधेश पांडे को डायरेक्टर पद 2021-23  के लिए चुना गया। नई कार्यकारिणी को महावीर इंटरनेशनल के सभी सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
Share This Article
Leave a Comment