बरेली मे मानव तस्करी का बड़ा मामला , तस्करो ने आसाम से लाकर बरेली मे 40 हजार रु0 मे बेंचा।
– बरेली मे मानव तस्करी का बड़ा मामला ।दलालो ने असाम राज्य से युवती को नशा देकर बरेली लाया गया और बरेली मे दलालो ने 40 हजार रू0 मे बेंच दिया जोकि ताजा मामला बरेली थाना शेरगढ़ के गांव टांडा का है जहां पर 45 दिन पहले आसाम से असमा नाम की लड़की को आसाम से जगदीश नाम के ब्यक्ति ने अपहरण कर लिया । असमा का कहना की मुझे आसाम से नशा देकर बरेली लाया गया था जोकि मुझे थाना शेरगढ़ के गांव टांडा मे बेंचा और मुझे 25 दिन तक बन्द कमरे मे कैद रखा और मुझे मारा पीटा और मुझे बंदी बनाया था पीड़ित ने मौका देखकर घर से फरार हो गयी और दो दिन तक जंगल मे बिताये पास में गांव के लोगो ने थाना शेरगढ़ को सौंप दिया लेकिन थाना शेरगढ़ प्रभारी पीड़ित की न सुनकर दलालो की सुन रहे हैै । आखिर कियों इतने बड़े मामले की सूचना उच्च अधिकारियो को नहीं दी और थाना प्रभारी दलालो मदद कर रहें हैं ? जब मीडिया ने इसकी सूचना असाम के एसएसपी को दी तो तुरंत कार्यवाही शुुरू हुयी और 8 दिन के बाद पीडित का मेडिकल कराया हम आपको बता दे की जब एसएसपी असाम ने बरेली एसएसपी से वार्तालाप की और आज सुवह 3 दिन मे असाम से बरेली, पुलिस पहूंची और जांच मे जुटी 8 दिन के बाद मेडिकल कराया ।
बरेली-मानव तस्करी का मामला, आसाम की युवती को 40 हजार रु0 मे बेंचा-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

Leave a Comment Leave a Comment