गंदगी से बजबजा रही मन्दाकिनी नदी, बुंदेली सेना ने डीएम से की सफाई कराने की मांग

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 22 at 6.59.07 AM

अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। नयागाँव रपटा से लेकर बूडे हनुमान मंदिर तक मन्दाकिनी नदी गंदगी से बजबजा रही है। आलम यह है कि पन्नालाल घाट और आसपास सीढ़ियों में टनों मलबा जमा है।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पन्नालाल घाट से लेकर बूडे हनुमान के बीच करोड़ों की लागत से घाट और सीढ़ियाँ बनी हुई हैंै। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं देता और लगभग डेढ़ सौ मीटर लंबा घाट गंदगी से बजबजा रहा है। इसी वजह से अमावस्या आदि पर्वों में श्रद्धालु यहां डुबकी नही लगाते। नदी में इस परिक्षेत्र में सघन अभियान चलाने की जरूरत है। जब तक नदी में उतरकर चोई और मलबा नहीं निकाला जाता तब तक सम्पूर्ण सफाई असम्भव है। नाव के जरिए नदी की ऊपरी सफाई हो जाती है लेकिन तलहटी की गंदगी ज्यों की त्यों रहती है। बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से मन्दाकिनी नदी की सफाई का अभियान शुरु कराए जाने की मांग की है। साथ ही बूडे हनुमान मंदिर के पास बने शौंचालय को शुरु कराने, रामघाट में यूरिनल की व्यवस्था कराने का भी अनुरोध किया है। साथ ही मांग किया है कि कर्वी नगर और तीर्थक्षेत्र के सभी वाटर कूलर भीषण गर्मी शुरु होने के पहले चालू कराए जाए।

Share This Article
Leave a Comment