मंडावा व्यापार मंडल के चुनाव होंगे-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
12 mandawa
मंडावा। बुधवार को सुभाष चौक स्थित कमला अतिथि गृह में कस्बे के व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप चोपदार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया कि 15 अप्रैल तक सभी व्यापारियों से 50 रूपए सदस्यता शुल्क लेकर व्यापार मंडल का सदस्य बनाया जाएगा। तथा 30 अप्रैल को नए व्यापार मंडल के चुनाव होंगे। वहीं बैठक में रामस्वरूप देवड़ा, मो. मुंशी राईन, ललीत सोनी, पंकज पशुपति शर्मा, सत्तार खान, चंद्रप्रकाश शर्मा, मधु स्वामी, प्रदीप खटनावलिया, शीशराम बुरड़क सहित कस्बे के व्यापारी उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a Comment