समस्तीपुर में मानव श्रृंखला के दौरान एक महिला को चक्कर के बाद बेहोस,इलाज के दौरान मौत।
बिहार के समस्तीपुर में मानव श्रृंखला के दौरान एक महिला बेहोस हो गई रेशमा देवी पति शिया शरण राय जितवारपुर निजामत के रहने वाली जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मानव श्रृंखला में आई थी और उसी दौरान समस्तीपुर के पटेल मैदान में मानव श्रृंखला के दौरान वो अचानक बेहोस हो गई तभी आनन फानन में समस्तीपुर सदर अस्तपताल में इलाज के भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
जब जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला से महिला का कोई वास्ता नही है और 11 बजे घटना हुई जबकि 11:30 से मानव श्रृंखला के लिए सभी को बुलाया गया था जो इस मानव श्रृंखला के पूर्व ही घटना हो चुकी थी ।
Dm साहब ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार महिला अस्तमा पीड़ित थी जो पूर्व के बीमारी के कारण बेहोस होकर गिर गई और उसके बाद उसकी मौत हो गई।