Lucknow के निर्माणाधीन ब्रिज में बस घुस गयी जिससे कई लोग घायल हो गए

मलिहाबाद Lucknow के थाना रहीमाबाद के अंतर्गत भतोइया गाव में बन रहे Under Pass में बस लड़ने से कई लोग घायल हो गए
आप को बताते चले की Lucknow की तरफ से आ रही बस UP30 AT 0265 हरदोई जा रही थी
तो दूसरी तरफ अज्ञात वेगनर कार जो हरदोई की तरफ से आ रही थी भतोइया में बन रहे अंडार पास के मोड़ पर आमने सामने आ गई कार को बचाने के चक्कर में बस अंडर पास से टकरा गई जिसमे बैठी सवारियां घायल हो गई
बस ड्राइवर की सूझ बूझ से सवारियों को जादा चोट नही आई सवारियों के परिजन वहा पहुंचे जो अपने अपने घायलों को लेकर नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए और इलाज के बाद अपने घर लेकर चले गए
जिसमे जादा चोट जरीना पत्नी रईस गाजी उम्र 45 वर्ष हरदल मऊ थाना कासिमपुर जनपद हरदोई की है पुलिस से पूछने पर बताया की घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था और इलाज के बाद सब अपने अपने घर चले गए और बस को साइड में खड़ा कर दिया गया है।
रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल*
*मलिहाबाद लखनऊ*