Marriage Lawn श्याम कुमारी का केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर ने किया उदघाटन

Aanchalik Khabre
3 Min Read
Marriage Lawn श्याम कुमारी
Marriage Lawn श्याम कुमारी

Marriage Lawn श्याम कुमारी के उदघाटन समारोह में केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर

मलीहाबाद,लखनऊ। कुंवर आसिफ़ अली डिग्री कॉलेज के निकट नवनिर्मित श्याम कुमारी Marriage Lawn के उदघाटन समारोह में केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर ने फीता काटा,मन्त्री जी के साथ उनकी पत्नी जयदेवी कौशल जो मलीहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायिका भी हैं मौजूद रहीं।

Marriage Lawn श्याम कुमारी के उदघाटन समारोह स्थल में भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और जनता को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास साथ लेकर कार्य कर रही है, बिना भेदभाव के प्रत्येक धर्म, जाति और समुदाय के लोगों के हित में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है।

Marriage Lawn श्याम कुमारी
Marriage Lawn श्याम कुमारी

बिना भेदभाव लोगों को नि:शुल्क राशन मुहैया कराया जा रहा है,उन्होंने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 5 वर्षों तक नि:शुल्क राशन वितरित करने की घोषणा की है,विधायिका जयदेवी कौशल ने जनता सम्बोधन में कहा कि मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास हो जाने से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा।

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम चलाकर नारियों को स्वावलम्बी बनाया जा रहा है,महिलाओं को समूह से जोड़कर उन्हें अनुदान पर ऋण देकर रोज़गार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं,महिलाओं की आत्मनिर्भरता बढ़ रही है।

इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू, ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, मीनू वर्मा, अखिलेश उर्फ अंजू सिंह, अमरेश मौर्य, नवीन यादव, सर्वेश रावत प्रधान, जितेन्द्र गौतम, अरुण प्रताप सिंह, सिराज अहमद, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद पाठक, पवन शर्मा, सुशील गुप्ता, अरविन्द शर्मा, जितेन्द्र शुक्ला, जितेन्द्र अवस्थी, अनिप गुप्ता, साहिल कनौजिया, सोनू वर्मा, पप्पू सिंह दतली, राजू कोयला वाले, ज्ञान ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे,अन्त में मैरिज लॉन‌ के मालिक भरत वर्मा ने केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर,विधायिका जयदेवी कौशल और उदघाटन समारोह में शामिल हुए सभी लोगों का धन्यवाद अदा किया।

 

रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल मलीहाबाद लखनऊ

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें- मलीहाबाद का एक परिवार पन्नी के नीचे जीवन बिताने को मजबूर

Share This Article
Leave a Comment