10 फरवरी से सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम शुरू

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 2

रमेश कुमार पाण्डे

  • समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान द्वारा फइलेरिया उन्मूलन 10 से 22 फरवरी सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम शुरू

जिला कटनी – मध्य प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन से, राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान के द्वारा, ग्राम क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि, आगामी 10 फरवरी से 22 फरवरी तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम में फाइलेरिया से मुक्ति के लिए दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी लोगों को, उम्र के अनुसार और एल्बेन्डाजोल की निर्धारित खुराक प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर अपने सामने खिलाई जाएगी। जिससे हाथी पांव जैसे गम्भीर बिमारी को जड़ से मुक्त किया जा सकेगा।

 

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएम ओ बीके प्रसाद ने बताया कि, 10 से 22 फरवरी तक घर-घर जाकर दवाओं का सेवन करवाया जाएगा. और फरवरी 10 से 11 बूथ दिवस, घर घर दवा का सेवन 13 से 17 एवं माप अप राउंड 20 से 22 फरवरी को संपन्न् किया जायेगा। यह दवा हर किसी को नहीं दी जाएगी. लाभार्थी को स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में ही दवा खानी होगी, और यह भी ध्यान रखना है कि दवा खाली पेट नहीं खानी है। उन्होंने बताया कि, सामान्य लोगों को इन दवाओं के खाने से दुष्प्रभाव नहीं होते हैं।

Share This Article
Leave a Comment