रमेश कुमार पाण्डे
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर संतों एवं बाल्मीक समाज के स्नेह का सदैव ऋणी रहूंगा – विष्णुदत्त शर्मा
जिला कटनी – विजयराघवगढ़ के ग्राम बुजबुजा में करीब 25 हजार लोगों की उपस्थिति में सामाजिक रूप से जोड़ने वाले संत समागम महाकुंभ में पहुंचे सांसद वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक का जोरदार स्वागत
कटनी जिले में संत शिरोमणि रविदास जी की जन्म जयंती पर रविवार को ग्राम बुजबुजा में संतों का आशीर्वाद तथा बाल्मीक समाज के हजारों लोगों का जो स्नेह मुझे मिला उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा। आज इस विशाल कार्यक्रम में मुझे शामिल होने का सौभाग्य मिला जिसके लिए पूरे बाल्मीक समाज का आभार और वंदन है। ग्राम बुजबुजा में सन्त समागम तथा सन्त रविदास मंदिर में रविदास जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष तथा कटनी खजुराहो के लोकप्रिय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने यह विचार व्यक्त किया। श्री शर्मा ने सभी संतों को प्रणाम करते हुए कहा कि संत रविदास जी ने जिस तरह समाज को आशीर्वाद दिया आज सन्त समाज के इसी आशीर्वाद की जरूरत सम्पूर्ण समाज को है।
संत रविदास जी ने सिर्फ भारत ही नहीं सम्पूर्ण दुनिया को जो दिया आज हम उनको याद कर कृतार्थ हैं। भारत को सामाजिक समरसता के एक सूत्र में बांधने में संत रविदास की महती भूमिका है। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि ऐसा संत जिसने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा तो गंगा जी भी उस कठौती में प्रगट हो गईं। आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सामाजिक समरसता के लिए निरन्तर संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं। कुंभ में जब मोदी जी गए तो उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के पैर धोकर दुनिया को कुरीतियों को मिटाने का संदेश दिया भारत के 75 साल में कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं हुआ जिसने कभी स्वछता दूतों का पैर धोकर उनका सम्मान किया हो।
उद्बोधन से पूर्व बुजबुजा में हजारों बाल्मीक समाज के लोगों तथा पवित्र स्थानों से आये सन्तों की उपस्थिति में रविदास मंदिर में सन्त श्री शिरोमाणि की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि हमारी सरकार ने रविदास जी के सम्मान की सदैव संकल्प के साथ कार्य किया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतना बड़ा आयोजन ही नहीं बल्कि संजय पाठक सदैव बाल्मीक समाज के उत्थान तथा सम्मान के लिए जुटे रहते हैं। वह तो कभी बाल्मीक समाज के बुजर्गों,माताओं और बहनों से चरण स्पर्श भी नहीं कराते।
कार्यक्रम में उपस्थित अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री कैलाश जाटव ने आयोजन के लिए सन्त रविदास समिति का आभार जताया। साथ ही कहा कि इस विशाल कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला इसके लिए हम गौरवशाली और सौभाग्यशाली हैं।
कार्यक्रम में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि आज हम हर्षित ही नहीं गौरवान्वित हैं कि इस कार्यक्रम में हमारे प्रदेश के अध्यक्ष तथा लोकप्रिय सांसद श्री शर्मा का आगमन हुआ। यह रविदास जी की ही कृपा है कि आज इस संत समागम में लोगों की ऐतिहासिक उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के आदर्शों पर चलते हैं जाति से कोई ऊंचा-नीचा नहीं होता। लिहाजा किसी भी समाज का बुजुर्ग पिता के समान है इसलिए हम सबको बुजुर्ग माता बहनों का सदैव सम्मान करना चाहिए।
सन्त समागम के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने कार्यक्रम में पधारे प्रदेश अध्यक्ष तथा सभी संतों के श्री चरणो में नमन करते हुए कहा कि हमारे संगठन के मुखिया नेतृत्वकर्ता निरन्तर समाज के हर वर्ग की चिंता करते हैं। वह हमारे अभिभावक के समान हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने व्यस्त समय मे शामिल होकर हम सभी को उन्होंने मान सम्मान बढ़ाया है।
इस महाकुंभ के दौरान लगभग 25 हजार सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति से गरिमापूर्ण और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में काशी, चित्रकूट, प्रयागराज,जबलपुर एवं अन्य स्थानों से आए संतों रविदासिया समुदाय के गुरुजनों का सम्मान किया गया इस महाकुंभ के दौरान परिसर में भंडारे के आयोजन में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बाल्मीक समाज के लोग उपस्थित थे। मंच पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री कैलाश जाटव, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टण्डन , जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा के साथ सभी समाजों एवं रविदास समुदाय के सम्मानीय अतिथि उपस्थित रहे।
सवा 3 करोड़ के कार्यो का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन
बुजबुजा मे आयोजित समारोह मे सांसद वी.डी.शर्मा, सांसद श्रीमती बाल्मीक एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने तीन करोड़ 25 लाख 30 हजार रूपये की लागत वाले कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन कर जनता को सौगात दी। इसमे कुठिया महगवां में एक करोड 76 लाख रूपये की लागत वाले जल जीवन मिशन के कार्य भी शामिल है।
विकास यात्रा
समारोह के बाद सांसद वी.डी.शर्मा, सांसद राज्यसभा सुमित्रा बाल्मीक, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, कलेक्टर अवि प्रसाद ने विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा का आगाज हो गया। यहां से विकास यात्रा लुरमी, कुठिया महगवां,छिदहई पिपरिया पहुंची।