जनपद हमीरपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड का इलाहाबाद जोन ए,डी,जी, एसएन सावंत ने किया खुलासा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 89

प्रॉपर्टी की लालच में भाई ने कर दिया रिश्तो का खून दादी, भाई, भाभी, भतीजी, भांजी, का किया बेरहमी से कत्ल आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

एक ही परिवार के पाँच लोगो की सामूहिक हत्या कांड का इलाहाबाद के ए, डी, जी, एस एन सावंत ने पीसी कर किया बडा खुलासा,मृतक रहीस के भाई नफ़ीस ने ही कि सभी परिवारजनों की हत्या,मामूली पूछतांछ में ही नफ़ीस ने काबुला जुर्म,प्रॉपर्टी को हथियाने के चलते दिया घटना को अंजाम,नफ़ीस ने 11बजे दिन में पी थी, बियर और बाद में विस्की पीकर नशे की हालत में दादी , भाई, भांजी को हथौड़े से मारा – बाद में भाभी और भतीजी को पत्थर से मार कर दिया घटना को अंजाम,कल सदर कोतवाली के लक्ष्मीबाई तिराहे इलाके में हुई थी पाँच लोगो की सामूहिक हत्या, पूरे नगर में था जैसा तो डर का माहॉल
आज एडीजी इलाहाबाद एस.एन सावंत ने डीआईजी बांदा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व थाना प्रभारी कुरारा की मौजूदगी में किया हत्या का खुलासा

Share This Article
Leave a Comment