सीबीएसई मास्टर ट्रेनर Narendra Kumar का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
मास्टर ट्रेनर Narendra Kumar का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया
मास्टर ट्रेनर Narendra Kumar का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया

एस. एस. मोदी विद्या विहार में सीबीएसई द्वारा नियुक्त Narendra Kumar व हेमा जोशी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया

झुंझुनू । जिला मुख्यालय स्थित एस. एस. मोदी विद्या विहार में सीबीएसई, अजमेर द्वारा आयोजित लर्निंग आउटकम्स एण्ड पैडागोजिज विषयक क्षमता निर्माण कार्यक्रम में विद्यालय के 60 शिक्षकगण ने भाग लिया। अकादमिक निदेशक रॉय सी पॉल व प्राचार्य विजय मसीह ने सीबीएसई मास्टर ट्रेनर Narendra Kumar और हेमा जोशी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

सीबीएसई द्वारा नियुक्त नरेन्द्र कुमार व हेमा जोशी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत
सीबीएसई द्वारा नियुक्त नरेन्द्र कुमार व हेमा जोशी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत

सीबीएसई द्वारा नियुक्त Narendra Kumar व हेमा जोशी ने समूह चर्चा एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा शिक्षण में आने वाली बहुत सी चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने समय-समय पर छात्रों में उत्सुकता बनाये रखने के गुणों, सर्वोत्तम परिणाम देने संबंधी कार्य कुशलता व सहायक अन्य गतिविधियों, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन आदि के माध्यम से आज पूरे दिन में दो सत्रों का आयोजन किया व विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला को सफलतापूर्वक संचालित कर Narendra Kumar और हेमा जोशी ने अध्यापकों की प्रशंसा की। नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्चे अलग-अलग परिवेश से आते हैं उनमें बुराई न देखकर अच्छाई का प्रचार करें। बच्चों को एक अच्छा श्रोता और दूसरों की मदद करना सिखायें। एक अध्यापक अपने मन में गुरूत्व का भाव जागृत करें। वह बच्चों के लिए स्वयं एक आदर्श बनकर दिखाये।

प्राचार्य विजय मसीह ने सीबीएसई मास्टर ट्रेनर Narendra Kumar और हेमा जोशी सहित सभी शिक्षकगण का आभार व्यक्त किया

प्राचार्य विजय मसीह ने कार्यशाला के विषय के महत्व को बताते हुए आशा व्यक्त की कि यह कार्यक्रम इस कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को अधिक कुशल शिक्षक बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। प्राचार्य विजय मसीह ने सीबीएसई मास्टर ट्रेनर Narendra Kumar और हेमा जोशी सहित सभी शिक्षकगण का आभार व्यक्त किया।

सीबीएसई रिसॉर्स पर्सन नरेन्द्र कुमार व हेमा जोशी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया और सभी शिक्षकगण को प्रतिभागी प्रमाण-पत्र दिए गये। मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकान्त मोदी, ऋषि बराषिया व गीलूराम मोदी ने सीबीएसई द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkharbe

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Dr Devendra Singh Dhull ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा योगदान देगा जेजेटीयू

Share This Article
Leave a Comment