Mau Mahila Ghat यमुना पुल बनने से बुंदेलखंड क्षेत्र के जिलों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी
चित्रकूट। Mau Mahila Ghat में बड़े अरसे के बाद नया पुल 2024 में बनकर तैयार होगा। बुंदेलखंड के व बघेलखंड के कुछ जिलों में होगी विकास की खुशी Mau Mahila Ghat यमुना सेतु जोड़ेगा चित्रकूट कौशांबी जिलों को और इसके अगल-बगल के जिलों का विकास होगा । यह Mau Mahila Ghat यमुना पुल आजादी के बाद 14 वर्षों में बनकर तैयार हो रहा है।
इस पुल की शुरूआत उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार ने अपने कार्यकाल में किया था। लेकिन मायावती का राजनीतिक खेमा ही खत्म हो गया और केंद्र में मोदी सरकार यूपी में योगी सरकार ने इस प्रदेश में जो विकास करा रहे हैं बहुत ही ठोस काम करवा रहे हैं । इस यमुना पुल को वर्तमान सरकार तेजी से बनवा रही है और 2024 में यह पुल जनता के लिए खोल दिया जाएगा ।
Mau Mahila Ghat यमुना पुल के काम को पहले 3 वर्ष उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने काम कराया लेकिन उनको सफलता नहीं मिली और उत्तर प्रदेश सरकार ने जमुना सेतु का ठेका मित्तल ग्रुप कंपनी को दे दिया जो इस समय मौके पर युद्ध स्थल पर काम कर रहा है । जो अपने एम डी फरीद खान को पुल निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है और वह प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर ठोस निर्माण पूर्ण कर रहे हैं राम सिंह फील्ड चार्ज के पद पर कार्यरत हैं ।
आजादी के बाद कौशांबी और चित्रकूट की दूरी खत्म हो जाएगी और रीवा सतना छतरपुर आदि जिलों का इस पुल के बनने के बाद तेजी से विकास होगा । इस Mau Mahila Ghat यमुना पुल के दक्षिण में पठार है और उत्तर में द्वाबा क्षेत्र जो बहुत उपजाऊ क्षेत्र है। यह पुल कौशांबी डभौरा को जोड़ेगा जो उतर प्रदेश और मध्य प्रदेश को भी जोड़ेगा नए विकास की लहर दौड़ेगी यह यमुना पुल 42 पाया पर बनाया गया है सवा किलोमीटर इसकी लंबाई है।
इस Mau Mahila Ghat यमुना पुल के निर्माण में बहुत से अधिकारी नेता आए और ध्यान दिया क्योंकि इस पुल को बनाने में 14 वर्ष हो गए इस यमुना पुल के निर्माण को देरी को लेकर अभिषेक द्विवेदी आम आदमी पार्टी और कमलेश सिंह युवा नेताओं ने आमरण अनशन तक किया था । अब इस पुल को वर्तमान में डबल इंजन की सरकार तेजी से अपने ढंग से बनवा रही है हाल ही में मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र ने इस पुल के निर्माण को जोर दिया और अगले साल यह यमुना से सेतु बनकर तैयार हो जाएगा।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Legal Services Authority द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्याय अधिकारियों के साथ बैठक