चित्रकूट मऊ मानिकपुर के लोकप्रिय विधायक Avinash Chandra Diwedi अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में विभिन्न रोडो का किया लोकार्पण, जनचौपाल लगाकर वंहा की समस्याओं को सुना

चित्रकूट मऊ मानिकपुर के लोकप्रिय विधायक Avinash Chandra Diwedi अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में विभिन्न रोंडो का लोकार्पण किये एवं जनचौपाल लगाकर वंहा की समस्याओं को सुने और सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिये और कहा कि समस्त मामलो का निस्तारण कर अवगत कराऐ वहां की आमजन मानस विधायक जी को सुनने को उत्सुक थे।

क्रमशः गांव कोटरा खांम्भा में रामकृपाल के दरवाजे से छोटे लाल तिवारी के घर की ओर 75 मीटर इण्टर लाकिंग खड़ंजा,
डोंडिया माफी में मेन रोड से शिवपुर तक 340 मीटर,रेरूरा में बरात घर रवाडी मे नाली 110 मीटर व 150 मीटर ,इन्टरलाक खडन्जा की घोषणा की है साथ ही रेरूवा गांव का भ्रमण कर समस्याऐ देखी

जिसमें विभिन्न लोग मौजूद रहे महेन्द्र तिवारी जी प्रधान विनोद बलुआ सन्तोष कुमार पाण्डेय पूर्व प्रधान,महेश प्रधान डोडिया प्रधान प्रतिनिध राजेश श्रीवास्तव सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।