हमीरपुर मौदहा स्थानीय रागौल रेलवे स्टेशन में दुर्ग जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस के समय यात्रियों को बैठाने के विवाद में जमकर दो पक्षों में लात चूसो के साथ जमकर गदर कटी इस बीच सुरक्षा के नाम पर सिर्फ एक आरपीएफ का जवान बचाव के लिए दौड़ता भागता व धक्के खाता नजर आया जबकि वही हंड्रेड डायल सहित तत्पर सेवा के लिए स्थानीय पुलिस कहीं नजर नहीं आयी जबकि यह विवाद तकरीबन 1 घंटे चला और इससे ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से अधिक देर तक रुकी रही तकरीबन 8 बजे कानपुर से दुर्ग जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस के रागौल स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन के हंगामे और मारपीट का वीडियो वायरल हुआ इस मारपीट के दौरान ट्रेन पर बैठे यात्री भयभीत नजर आये तो कुछ यात्री जान बचाकर भागते नजर आये घटना की सूचना डायल हंड्रेड व पुलिस को दी गई लेकिन स्टेशन से कुछ ही दूर पर हंड्रेड डायल चौपहिया व दोपहिया अक्सर देखा जाता है लेकिन बीती रात इस हंगामे के दौरान ये भी नहीं पहुंची कोतवाली पुलिस घटना के बहुत देर बाद ही स्टेशन पहुंचकर सड़कों पर गाड़ी दौड़ती रही।
हमीरपुर उत्तरप्रदेश से हरिश्चन्द्र राजपूत की रिपोर्ट देखते रहिए आपका अपना यूट्यूब चैंनल आँचलिक खबरे अपनो की खबर आप तक
ट्रेन में सफर के दौरान दो पक्षो मे जमकर मारपीट

Leave a comment