भारतीय जनता पार्टी झाबुआ जिले की बैठक संपन्न, महा जनसंपर्क अभियान को लेकर बनाई गई कार्य योजना

News Desk
By News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 21 at 95558 PM

राजेंद्र राठौर

महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की विकास एवं जन कल्याण योजनाओं के लाभार्थी तक पहुंचे कार्यकर्ता और पार्टी के पक्ष में उनका मानस तैयार करे- भानु भुरीया

झाबुआ, मध्य प्रदेश। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की 9 वर्ष को पूर्ण होने पर 30 मई से चलाए जाने वाले महा जनसंपर्क अभियान की तैयारियों को लेकर पार्टी की जिला कार्यसमिति की विस्तारित बैठक आयोजित की गई।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि

WhatsApp Image 2023 05 21 at 95559 PM 1

जिला स्तरीय बैठक में जिला भाजपा प्रभारी हरिनारायण यादव,सांसद गुमान सिह डामोर,अनुसुचित जनजाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिह भाबर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण सिंह नायक, ओमप्रकाश शर्मा, सुश्री निर्मला भुरीया, जिला महामंत्री,सोमसिह सोलंकी, कृष्णपाल सिह गंगाखेडी़,गोरव खण्डेलवाल,पुर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, थांदला विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश दाउमा के मुख्य रूप से उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरीया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 15 माह की कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर चुके कमलनाथ ने अपने चुनावी घोषणापत्र पर एक भी जनता के साथ किया वादा पूरा नहीं किया 2018 में बनाई गई थी सरकार कि किसानों के कर्जे हम दो लाख के माफ करेंगे ,बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देंगे एक भी वादा पूरा नहीं किया अब प्रदेश में सत्ता के लिए लालायित हो रहे कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना के माध्यम से फार्म भरा कर झूठ बोलने का काम कर रहे हैं जो कि माता बहनों को ₹ पंद्रह सो देंगे, ₹500 में गैस सिलेंडर देंगे यह घोषणाएं पूर्ति झूठी है यह राजनीतिक वोट पाने का षड्यंत्र रचा कर तुष्टीकरण की नीति कर रहे। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण की मजबूती के लिए लाडली बहना योजना को प्रारंभ किया है झाबुआ जिले से महिलाओं ने फार्म भरे हैं जिसका लाभ शीघ्र ही जून में मिल जाएगा ₹1000 की राशि उनके खाते में सीधी आएगी हमारी सरकार महिला, किसान, युवा, एवं आम जन हितेषी सरकार है जो सब के विकास के लिए सोचती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आव्हान किया के मिशन 2023 विधानसभा के चुनाव में हम सब कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अपने बूथ को मजबूती देते हुए भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने के लिए जनता के बीच पहुंचकर उनसे संवाद स्थापित करें और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर अपनी ताकत को मजबूती देते हुए भाजपा को मजबूत करें। और कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे झूठ जनता के सामने उजागर करें।

WhatsApp Image 2023 05 21 at 95559 PM

भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरीया ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है चुनाव का समय है और अन्य पार्टी के नेता जनता के अंदर भ्रम फैलाकर कार्य करेंगे हमें उनके झूठ को अपनी सरकार के द्वारा किए गए कामों को लाभान्वित व्यक्ति को समझाना होगा।कार्यकर्ताओं की अगर कोई बात है तो उसे उचित स्थान पर रखते हुए उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।

रतलाम झाबुआ अलिराजपुर क्षेत्र के सांसद गुमान सिह डामोर ने उद्बोधन के क्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 30 मई से चलाए जा महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता केंद्र सरकार की विकास जन कल्याण योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उन्हें लाभ दिलाएं। महा जनसंपर्क अभियान को अमलीजामा पहनाकर सर्वव्यापी और सर्व स्पर्शी बनाकर योजनाओं को जनता तक ले जाएं। उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव का समय कुछ समय ही शेष बचे हैं जिले की तीनों विधानसभाओं पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिले इसके लिए कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर महा जनसंपर्क अभियान को प्रभावी बनाएं।

जिला भाजपा प्रभारी हरिनारायण यादव ने बूथ विस्तारक अभियान एवं बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत जिले की जानकारी रखते हुए अभी तक के हुए कार्यक्रमों पर चर्चा की एवं बचा हुआ कार्य समय सीमा में करने के लिए सभी से आह्वान किया।

जिला महामंत्री सोमसिह सोलंकी ने प्रदेश से प्राप्त 30 मई से 30 जून तक के कार्यक्रमों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देते हुए कार्यकर्ताओं को समझाया कि हमें किस प्रकार से जिले के बाद मंडल एवं बूथ पर संरचना बनाकर कार्य करना है। जिला बैठक का संचालन जिला महामंत्री कृष्णपाल सिह गंगाखेडी़ ने किया एवं आभार जिला महामंत्री गोरव खण्डेलवाल ने माना ।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सुराणा, राजेन्द्र उपाध्याय, आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी रानापुर नगर परिषद अध्यक्ष दिप माला नलवाया मनोहर मोदी,मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, जिले के पदाधिकारी ,मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री ,मंडल के अध्यक्ष महामंत्री सहित शक्ति केंद्र की पंच परमेश्वर की टोली के प्रमुख उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment