झाबुआ मध्य प्रदेश में बूथ कमेटियों, सेक्टर प्रभारियों व मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 10 at 54155 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

कांग्रेस प्रत्याशी को एकजुट होकर जिताने का लिया संकल्प

झाबुआ: कांग्रेस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के चलते बूथ प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए विधानसभा वार बैठक के प्रारंभ हो गई है. बुधवार को निजी गार्डन में पूर्व सांसद जिले की प्रभारी सुश्री मीनाक्षी नटराजन के आतिथ्य में झाबुआ विधानसभा के 356 बी एल ए 101 सेक्टर प्रभारी 27 मंडलम अध्यक्षों की बैठक आहूत हुई जिसमें सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस जन शामिल हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका द्वारा आगामी माह से विधानसभा क्षेत्र के 101 सेक्टर को 4 चरणों में विभाजित कर बूथ स्तर पर बैठके व समस्त बी एल ए को नामावली सत्यापन जैसे कार्य देने की जवाबदारी सुनिश्चित की गई है इस अवसर पर अतिथि गणों ने प्रत्येक बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी मंडलम अध्यक्षों से क्षेत्रवार जानकारी भी ली.

इस अवसर पर सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने बूथ कमेटियों सेक्टर प्रभारियों मंडलम अध्यक्ष बी एल ए व कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान बूथ प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है यही चुनाव की बुनियाद है बूथ कमेटी के प्रत्येक सदस्य नामावली का विस्तृत गहन विश्लेषण करें कांग्रेस पार्टी की महत्वकांक्षी योजना नारी सम्मान के फार्म को अपने बूथ स्तर की महिलाओ मतदाताओं के ज्यादा से ज्यादा भरवाए और कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों भा ज पा के झूठे खोखले वादों को आम जनता के समक्ष रखें 2023 में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा की विधानसभा 2023 की नामावलीओ पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है जिले की 3 विधानसभा में 15000 से अधिक नामावली में नाम सम्मिलित किए गए हैं सेक्टर प्रभारी मंडलम अध्यक्ष अपने-अपने बूथ के मतदाताओं का सत्यापन करें हमें एकजुट होकर चुनाव लड़ना है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने व मुख्यमंत्री पद पर कमलनाथ की ताजपोशी करने के लिए जुट जाना है.

WhatsApp Image 2023 05 10 at 54155 PM 1
झाबुआ मध्य प्रदेश में बूथ कमेटियों सेक्टर प्रभारियों मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित

प्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार कांग्रेस पार्टी जो चुनाव लड़ेगी बूथ कमेटी को उसमें प्राथमिकता दी है अगर बूथ को मजबूत कर लिया पार्टी का उम्मीदवार वहां मजबूत होगा सेक्टर प्रभारी मंडलम अध्यक्ष निष्ठा पूर्वक अपने अपने क्षेत्र के बूथ एरिया का दौरा बराबर करता रहे. पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में नारी सम्मान योजना लागू की है जिसके फार्म ज्यादा से ज्यादा बूथ स्तर पर भरकर क्षेत्र की जनता महिलाओं को कांग्रेस पार्टी की नियति का बखान करना आवश्यक है 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी कन्यादान योजना की राशि बढ़ाने गौशालाए निर्माण जैसी योजना क्रियान्वित की गई थी अवगत कराना होगा

बैठक मैं मौजूद कांग्रेस जनों को जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनल भाबर हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर संगठन मंत्री जसवंत भाबर कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता गंगा मोहनिया उपाध्यक्ष गौरव सक्सेना काना गुण्डिय मथियास भूरिया शंकर सिंह भूरिया ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर जितेंद्र शाह जितेंद्र सिंह राठौर दरियाव सिंह मेडा गोपाल शर्मा दिनेश गा हरी सुरेश समीर बंसी बारिया अंतर सिंह मौर्य राजू भूरिया सुरेंद्र गरवाल शंकर हटीला वसीम सैयद रशीद कुरेशी हेमेंद्र बबलू कटारा रतन सिंह बारिया मानसिंह मीणा निहाल पडियार पीटर वाखला रेसू मेडा समद काजी करीम शेख राजेश डामोर जायस माल पे मा भाबर खुना गुण्डिया बिलाल शेख दरियाव सिंगार आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने किया आभार प्रकट कांग्रेस नेता आशीष भूरिया ने व्यक्त किया

Share This Article
Leave a Comment