वर्ष 2023-24 में नन्दबाबा मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु चित्रकूट जिलाधिकारी ने वैठक की उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला में वर्ष 2023 24 में नंद बाबा मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिलाअधिकारीकी चित्रकूट की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट सभागार में संपन्न हुई ।
बैठक में शासन द्वारा नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाएं
- नन्दिनी कृषक समृद्वि योजना,
- मुख्यमंत्री स्वदेशी संवर्धन योजना,
- मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना एवं प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समिति
उक्त का गठन योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित जिला क्रियान्वयन एवं अनुभवन समिति की बैठक की गयी।
उक्त बैठक में समिति के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द एवं पदेन उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट अमृतपाल कौर एवं समिति के पदेन सदस्य जिला विकास अधिकारी, राजकुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डा० सुभाष चन्द्र जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, राजदीप वर्मा, विनीत चौहान एम०पी०सी० बाॅलिनी पदेन सदस्य एवं पदेन सदस्य /सचिव उप दुग्धशाला विकास अधिकारी चित्रकूट रामशरण उपस्थित रहे।
उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, श रामशरण द्वारा समिति के सदस्यों एवं सभागार में उपस्थित गणमान्य नागरिको को मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों के साथ चित्रकूट जनपद में लागू मुख्यमंत्री प्रगतिशीत पशुपालक प्रोत्साहन योजना के उद्देश्य,
रूवरूप, प्रोत्साहन, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया स्थलीय सत्यापन, धनराशि स्वीकृत किये जाने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत साहीवाल, गिरि, थारपारकर 08 से 12 किग्रा० प्रतिदिन दुग्ध उत्पादक पर 10000/-रू० एवं 12 किग्रा० से अधिक दुग्ध उत्पादन पर 15000/- रू० तथा हरियाणा प्रजाति की गाय पर 07 से 10 किग्रा० तक दैनिक दुग्ध उत्पादक 10000/-रू0 एवं 08 किग्रा० से अधिक दुग्ध उत्पादन पर 15000/-रू0 की पुरस्कार धनराशि प्रदान की जायेगी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, चित्रकूट के यह कार्यालय से आवेदन प्राप्त एवं जमा किये जायेंगे।
आवेदन के पात्रता हेतु
आवेदक उ०प्र० का निवासी 18 वर्ष से अधिक आयु, आवेदन ब्यात की तिथि से 45 दिन के अन्दर करना है, स्वदेशी गायों की प्रजाति यथा गिरि, साहीवाल, हरियाणा, गंगातीरी एवं थारपारकर प्रजाति के लिये ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे, किसी गाय के जीवनकाल में एक बार ही पशुपालक को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु पात्र होगा।
Important दस्तावेज
- आधार कार्ड की छायाप्रति,
- गाय की पहचान के लिये ईयर टैगिंग का प्रमाण पत्र,
- गाय का क्रियाशील बीमा, बैंक खाते का कैंसिल चैक,
- बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ गौपालक का गाय के साथ फोटोग्राफ्स,
- नोटरी शपथ पत्र जिसमें इस बात का उल्लेख होगा कि गाय को उसके जीवनकाल में एक बार भी प्रोत्साहन का लाभ प्राप्त नही हुआ है।
जिलाधिकारी द्वारा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु विकास खण्ड स्तर पर तैनात पशुचिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों की योजना के प्रचार एवं क्रियान्वयन सहयोग प्रदान किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
उत्तर प्रदेश चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट आंचलिक खबरें