वैद्यनाथ प्रसाद यादव
देवघर-प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में देवघर प्रखंड के सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ एक दिवसीय बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से उन्होंने बताया कि हाउस टू हाउस एवं प्रपत्र सिक्स, प्रपत्र सेवन तथा प्रपत्र 8 की प्राप्त करना है। समीक्षा करते हुए बताया कि जिस बूथ पर 13 सौ से अधिक मतदाता हैं, वहां पर ऑग्ज़ीलियरी बूथ बनाना है तथा ए एम एफ की सुविधा बहाल करनी है। घर-घर मतदाता का सत्यापन प्रतिवेदन प्रत्येक सप्ताह भेजना है। जो बूथ जर्जर स्थिति में है, उसकी सूची अविलंब प्रखंड को उपलब्ध कराया जाए ताकि बूथ बदलने की प्रक्रिया या बूथ मरम्मत करने की प्रक्रिया अपनाई जा सके। कुछ ऐसे मतदाता है जिनके घर से बूथ की दूरी 2- 3 किलोमीटर है। उन्हें निकट के बूथ पर शिफ्ट कराने का प्रयास किया जाए ताकि उन्हें वोट डालने में सुविधा हो ।कुछ ऐसे बीएलओ हैं जो कार्य नहीं कर रहे हैं। अगर 2 दिनों के अंदर उन्होंने कार्य करना प्रारंभ नहीं किया तो निर्वाचन आयोग द्वारा उन पर कार्यवाही की जा सकती है। अतः सभी बीएलओ अपने -अपने बूथ पर जाकर प्रपत्र सिक्स, सेवन एवं आठ भरना सुनिश्चित करें तथा ऑनलाइन कराना भी सुनिश्चित करें। मौके पर गणेश लाल बरनवाल, सुनील कुमार ,गिरधर गोपाल तिवारी, आशीष रंजन, शशांक शेखर ,लक्ष्मी नारायण रावत, मुकेश कुमार पांडे, राजहंस पांडे, सोनल, संगीता, आलमगीर आलम एवं नागेश्वर दास उपस्थित थे।