हरदोई उत्तर प्रदेश डीएम की अध्यक्षता में समूहों को लोन के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया गया

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 27 at 51201 PM
#image_title

नरेंद्र शुक्ला

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह कि अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत चलाये जा रहे, स्वयं सहायता समूहों को लोन के लिए मेगा सी0सी0एल0 कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 632 समूहों को 379200000 रूपये की धनराशि की बैंको से सी0सी0एल0 ऋण कीस्वीकृति एवं वितरण किया गया। बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 365 समूहों को 21900000 आर्यावर्त बैंक से 108 समूहों को 64800000 का वितरण कराया गया। समूह की महिलाओं सी0सी0एल0 की धनराशि से ग्राम में ही रह कर अजीविका का कार्य कर रहीं हैं जिससे कुछ महिलाओं के द्वारा ग्राम पंचायत में उचित दर दुकान (कोटा) का संचालन कर रहीं हैं एक महिला के द्वारा बताया गया कि सी0सी0एल0 से दो लाख रूपया लेकर मैंने टेªक्टर लिया है जिससे खेती का कार्य कर रहें हैं। कुछ समूह कि महिलाओं के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा परचून की दुकान, भैस पालन, बकरी पालन, ब्यूटी पार्लर आदि का कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहीं हैं। साथ ही सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक वन जीपी वन बी0सी0 के अन्तर्गत 25 बी0सी0 सखियों को साड़ी जिलाधिकारी द्धारा वितरण कर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मीना सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार गजेन्द्र तिवारी, परियोजना निदेशक, सुधीर सिंह, जिला मिशन प्रबन्धक अरविन्द रंजन, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ इण्डिया सहित समूह कि महिलाऐ आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment