राजेंद्र राठौर
दिनांक 19 फरवरी 2023 को झाबुआ शहर मे सआदत पब्लिक स्कूल ओर हारमोनी मल्टीस्पेशयालिटी हास्पिटल बडोदा गुजरात द्वारा सयुंक्त रूप से मैगा मेडिकल केंप का आयोजन किया गया! जिसमे डा. सैफ अली सैयद ( एम.डी मेडिसिन) डा.अली असगर रामपूर वाला ( एम.एस आर्थोपेडिक्स) डा.पलक शाह ( एम.डी.पेडियाट्रिक) डा. फहद पटेल ( एम एस. यूरो सर्जन) डा.फारूक सिराजवाला ( एम एस जनरल सर्जन) डा. मुबारक शैख ( एम बी बी एस जनरल) द्वारा 300 सो से अधिक मरीजो का उपचार एवं दवाई गोली वितरण की गई! इसी तरह ऐ.सी.जी. ब्लड प्रेशर,शूगर,खून की जाँचे ओर मेडिसिन फ्री नि: शूल्क दी गई! केंप मे ब्लड प्रेशर,डाइबेटिक,अस्थमा,किडनी,पथरी,ह्दय्र रोग,सर्दी खांसी बुखार,सायनस,माईग्रेन,हड्डी कमर,एवं जोडो से संबधित रोगो का उपचार एवं निदान किया गया! विभिन्न रोगो का इलाज ओर नि:शूल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया!
नि:शूल्क मेडिकल केंप के आयोजन मे हाजी नूर मोहम्मद सा. रिजवान नसीम ( डायरेक्टर सआदत पब्लिक स्कूल) कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल हनीफ लोधी सलमान शेख इरफान खान सा. ( प्राचार्य सआदत पब्लिक स्कूल) यूसूफ सा.सद्दाम सादिक,मोलाना शोयब जी ,खलील एहमद मंसूरी,यूनूस लोधी एड्वहोकेट,स्कूल स्टाफ एवं मोहल्ले के नोजवानो यूवा वर्ग द्वारा सहयोग किया गया!