रमेश कुमार पाण्डे
नि-क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार देने कलेक्टर को कटनी बोरवैल वेल्फेयर रीग एसोसिएशन के सदस्यों ने दिया 16 हजार 800 रूपये का चैक
जिला कटनी – कटनी में रेडक्रास सोसायटी द्वारा टी.बी.मुक्त कटनी बनानें के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन्ही प्रयासों के तहत मध्यप्रदेश रेड क्रास सोसयटी के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव की पहल पर कटनी वोरवेल वेल्फेयर रीग एशोसिएशन के एक दर्जन से अधिक सदस्यों द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुॅचकर टी.बी.रोगियों को पौष्टिक आहार देने के लिए जिला रेडक्रास समिति के नाम 16 हजार 800 रूपये का चेक कलेक्टर अवि प्रसाद को प्रदान किया। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सक्रिय रूप से अभियान से जुडकर कटनी को टी.बी मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने की बात कही।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कटनी वोरवेल वेल्फेयर रीग एशोसिएशन को टी.बी. उन्मूलन के नेक कार्य में नि-क्षय मित्र बनकर सहभामिता निभाने की सराहना की। श्री प्रसाद ने समाज के संभ्रांत जनों और समाजिक संस्थाओं से क्षय रोग उन्मूलन कार्य में आगे बढ़कर योगदान देने और जिले को क्षय रोग मुक्त बनाने की दिशा मे सार्थक प्रयास करने का आव्हान किया है।