नदियों से सिचाई करने वालों के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 4
#image_title

रमेश कुमार पाण्डे

 

बेलकुण्ड, मौरी नदी क्षेत्र की सभी नदियों से सिचाई करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही को लेकर ढीमरखेड़ा अनुविभागीय अधिकारी को सौपा गया ज्ञापन

जिला कटनी – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा कर अटल बिहारी वाचपेई ने अवगत कराते हुए बताया गया की, बेलकुण्ड, मौरी एवं क्षेत्र की सभी नदियां तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा जिला कटनी के विभिन्न ग्रामों से गुजरती हैं। आमजन एवं पशु जानवर सभी नदियों में पानी पीते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उपरोक्त नदियों से सिचाई हेतु, नदियों से पांच हाउस पावर की मशीन लगाकर, नदियों को बांधकर सिंचाई की जाती हैं.

 

जिसके कारण नदियां सूख रही है। ऐसी स्थिति में जल का स्तर नीचे जा रहा है। जल की समस्या दिनों दिन बढ़ रही है। जिसके कारण आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम घुघरा से लेकर गर्राघाट, पोड़ी खुर्द, पोड़ी कला, सिमरिया, ढीमरखेड़ा, बरेली, तिलमन, सगौना, कोठी,मटभौना, जिर्री, कटरा, शाहडार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कुछ लोगों द्वारा तीन से पांच एचपी के मोटर पंप लगाकर नदी के पानी से सिंचाई का कार्य किया जा रहा है, जिससे नदियों का वाटर लेवल लगातार घट रहा है। जून माह आते- आते तक नदियों में पानी घट जायेगा। जिससे आम जनता, पशु- पक्षियों एवं जंगली जानवरों को पीने हेतु पानी उपलब्ध नहीं हों पायेगा। जिससे जल स्तर नीचे होने से आम जनता को कठनाईयों का सामना करना पड़ेगा। यदि संबंधित अधिकारी इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाए गए तो, अतिशीघ्र चका जामकर आंदोलन किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment