Metro के दरवाजे अब बंद नहीं होंगे

Aanchalik khabre
2 Min Read
metro

Metro में किस वजह से लिया ये फैसला?

Metro में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डीएमआरसी ने बड़ा फैसला लिया है,अब दिल्ली मेट्रो के दरवाजों में साड़ी-रूमाल या किसी पतली चीज फंसने से हादसे नहीं होंगे, अगर दरवाजों में किसी तरह के कपड़े फंसते हैं तो Metro के गेट बंद ही नहीं होंगे

metro

और जब तक दरवाजे बंद नहीं होंगे मेट्रो चलेगी ही नहीं,दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब और भी सेफ होने वाला है, एक तो चिलचिलाती गर्मी में दिल्ली मेट्रो किसी सुकून से कम नहीं और अब सेफ्टी का भी कोई झंझट नहीं अब दिल्ली Metro में यात्रियों की सेफ्टी का और भी ख्याल रखा जाएगा

अगर अनजाने में यात्री से गलती हो भी गई तो इससे उन्हें कुछ बड़ा नुकसान नहीं होगा दरअसल, यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डीएमआरसी ने बड़ा फैसला लिया है, अब दिल्ली Metro के दरवाजों में साड़ी-रूमाल या किसी पतली चीज फंसने से हादसे नहीं होंगे, अगर दरवाजों में किसी तरह के कपड़े फंसते हैं तो मेट्रो के गेट बंद ही नहीं होंगे

डीएमआरसी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने जा रहा है. सबसे पहले रेड और ब्लू लाइन पर इन सिस्टम को एक्टिवेट किया जाएगा. पहले पांच मेट्रो ट्रेनों के 40 कोचों के गेट पर इस सिस्टम को लगाया जाएगा, बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में डीएमआरसी को करीब 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे, रेड लाइन की 3 और ब्लू लाइन की 2 मेट्रो ट्रेनों में इस एंटी ड्रैग सिस्टम को लगाया जाएगा,अगले 15 महीने में यह काम पूरा हो जाएगा

Share This Article
Leave a Comment