बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग में न हो कोई चूक, सीएमएचओ डॉ गुर्जर कर रहे चैक पोस्टों का निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें–प्रदीप गढ़वाल

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 04 at 11.33.03 AM 1

बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग में न हो कोई चूक, सीएमएचओ डॉ गुर्जर कर रहे चैक पोस्टों का निरीक्षण, टीम की कर रहे हैं हौसला अफजाई

झुंझुनूं 2 मई। जिले में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग में किसी प्रकार की कोताही चूक न हो इसलिए सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर सभी चैक पोस्टों का निरीक्षण कर रहे हैं वहां तैनात टीम की हौसला अफजाई कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने जिले की उदयपुरवाटी से लगती सीमाओं पर बनाये गये चैक पोस्टों का निरीक्षण कर वहां तैनात मेडिकल स्क्रीनिंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले से बाहर से आने वाले मजदूरों व अन्य लोगो की सभी चैक पोस्टो पर स्क्रिनिंग होगी। उसके बाद ही जिले में प्रवेश कराया जायेगा।

WhatsApp Image 2020 05 04 at 11.33.03 AMउन्होंने बताया कि जो लोग सम्भावित कोरोना लक्षण वाले मिलेंगे उन्हें विभिन्न कवारेंटीन सेंट्रो पर रखा जायेगा सेम्पलिंग की जायेगी ।सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने शनिवार को बीसीएमओ डॉ बीएस मीणा और बीपीएम आशा सैनी के साथ मिलकर नांगल, शाकम्बरी गेट, घाट गेट उदयपुर वाटी, ताल मंडावरा, झडाया आदि चैक पोस्टो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर वहां लगी टीम का हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि अब झुंझुनूं कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर है इसलिए हमें बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग बहुत ही सावधानी से करनी ताकि कोरोना आशंकित की पहचान कर संक्रमण को रोका जा सके और जिले को कोरोना मुक्त रखा जा सके।

Share This Article
Leave a Comment