मिसेज प्रयागराज ग्रैंड फिनाले मे पहुंची अभिनेत्री महेक चहल-आंचलिक ख़बरें-सनी केसरी

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 14


प्रयागराज। सरहर फिल्म प्रोडक्शन के के बैनर तले अनवर पर्सनैलिटी मेकर मेकअप अर्टिस्ट के द्वारा सिविल लाइंस स्थित प्रयाग संगीत समिति मे रविवार को मिसेज प्रयागराज का ग्रांड फिनाले का एक बढ़ा अयांेजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे महिलओं व युवतीयों ने बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया।

मिसेस प्रयागराज ग्रांड फिनाले मे  मुम्बई से आई सिने अभिनेत्री महेक चहल और बाॅलीवुड मेकअप अर्टिस्ट व लेखिका अफरीन अनवर बतौर जज रही।

मिसेज प्रयागराज ग्रांड फिनाले फैशन शो मे करीब 40 से 50 युवती व महिलओं ने प्रतिभाग किया।

खास बात यह रही कि पहली बार इस मंच पर 20से 40 वर्ष तक कि विवाहिता और 40 से 70 वर्ष तक की महिलाओं व युवतीयों ने एक साथ एक मंच पर जलवे बिखेरे।

रविवार को हुए फैशन शों रैंप मे करीब 50ं महिलओं व युवतीयांे ने हिस्सा लिया। जिनके द्वारा एक से बढ़ एक रैम्प से अपनी दिलकश अदाओं से ग्रैंड फिनाले मे गजब के स्टाइल और एलीगेंस के साथ रैम्प पर जलवे बिखेरें। इस फैशन शो मे सभी प्रतिभागियों ने ब्राईडल लुक,ट्रेडिशनल लुक,संस्कृतिक लुक मे अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर  सभी का दिल जीत लिया।  लोगों ने फैशन शो मे खूब लुप्त उठाये।

इस मौके पर मुम्बई से आई सिने अभिनेत्री महेक चहल ने इस फैशन शो के ग्रांड फिनालंे मे चाॅर-चाॅद लगा दिया। उन्हाने सभी प्रतिभागियों के उनके इस हौसले व जस्बा को सलाम किया और कहा कि बहुत अच्छाा लग रहा है कि प्रयागराज मे कुछ अलग देखने को मिला जिसमे मुझे विवाहित महिलओं को रैंप पर जलवे बिखेरते देखा वो अपनी शादी सुदा जिन्दगी मे इतना समय व इस तरह की प्रस्तुति देना बडी़ बात है। उन्होने अफरीन अनवर और अनवर को इस शों के अयोजन के लिए घन्यावाद दिया।

उसके बाद बाॅलीवुड मेकअप अर्टिस्ट अफरीन अनवर ने सभी महिलाओं को घन्यावाद देते हुए कहा कि इस भाग दोड़ भरी जिंन्दगी मे जिस तरह से महिलाए अपना अमूल समय निकाल इस तरह के अयोजन मे शामिल हो रही है।  इससे प्रयागराज की महिलओं को आत्मनिर्भर व आत्मबल तो बढ़ता ही है और साथ-साथ प्रयागराज का नाम भी रोशन होता है। जहंा महिलओं को आत्मर्निभर बनाने के साथ-साथ न केवल घर-गृहस्थी संभालने तक ही सीमित रहे बल्की अपनी उपस्थिति हर क्षेत्र में दर्ज करा रही हैं।

वही देर रात प्रतिभगियों का रिजल्ट घोषित नही हो सका दुसरे दिन फिनाले का नाम घोषित किया जायेेगा। कार्यक्रम का संचालन मो0 अनवर पर्सनालिटी मेकर व रूपेश दिवेदी के द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment