मोनिका मिगलानी ने भगतचन्द्रा हॉस्पिटल के साथ मिलकर फ्री चिकित्सा शिविर लगाया-आँचलिक ख़बरें-आँचल शर्मा बंसल

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 36

दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 6 शिवलोक अपार्टमेंट में मोनिका मिगलानी ( प्रदेश वाइस प्रेजिडेंट, महिला विंग, MLA representative ) ने भगतचन्द्रा हॉस्पिटल के साथ मिलकर फ्री चिकित्सा शिविर लगाया। केम्प में अपार्टमेंट के लोगों ने बढ़चढ़ के भाग लिया और चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य इस महामारी में लोगों को प्रारंभिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना और समुदाय के बीच स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना भी है। मोनिका मिगलानी का कहना है आने वाले टाइम में वो द्वारका की सभी सुसाइट सोसायटियों में फ्री चिकित्सा शिविर लगायेंगी।
इस मौके पर शिवलोक अपार्टमेंट में प्रेसीडेंट बाला श्रीनिवास,व मोनिका मिगलानी के साथ अन्य लोग उपस्थित हुए।

Share This Article
Leave a Comment