मोतिहारी-शराब की छापेमारी के दौरान अर्धनंग दिखे पुलिसवाले-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 52

बिहार में पूर्णतः शराब बंदी है फिर शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई मोतिहारी पुलिस को उतारनी पड़ गई बस्त्र हाथ में लाठी लिए अर्धनग्न दिखे पुलिसवाले,
मोतिहारी—बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी कई जिलों में शराब धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. पुलिस लगातार शराब के ठिकानों को ध्वस्त करने में जुटी हुई है. मोतिहारी से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम को अपनी पैंट उतारनी पड़ गई. क्योंकि पुलिसवाले जिस ठिकाने के पर छापेमारी करने गए थे. उस इलाके में लगभग कमर भर पानी था. इस दौरान कई पुलिस वाले हाथ में लाठी लिए अर्धनग्न भी दिखें.
पुलिसवालों को झेलनी पड़ी मुसीबत
घटना जिले के संग्रामपुर थाना इलाके की है. जहां कोइरगवा चेवर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. पुलिस जहां छापेमारी करने गई थी. वहां काफी पानी था. पानी इतना था कि पुलिसवालों की वर्दी भीग जाती. ऐसे में कुछ पुलिसवालों ने अपनी पैंट को मोड़कर घुटने के ऊपर कर लिया तो वहीं कुछ और साथियों ने अपनी पैंट ही उतार लीया
पुलिस ने नष्ट किया एक हजार लीटर शराब
इतनी मशक्कत करने के बाद हालांकि पुलिसवालों को बड़ी कामयाबी भी हाथ लगी. पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई में लगभग एक हजार लीटर देसी शराब नष्ट किया. अरेराज डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोइरगवा चेवर में शराब बनाकर बेचा जा रहा है. पुलिस जब उस ठिकाने पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि खेत में देसी शराब बनाया जा रहा है. पुलिस ने भट्ठी को ध्वस्त कर लगभग एक हजार लीटर देसी शराब भी नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में अरेराज, पहाड़पुर, गोबिंदगंज, संग्रामपुर और जिला मध निषेध की गठित टीम शामिल था

.

Share This Article
Leave a Comment