बीजेपी के मिशन किसान कल्याण कार्य योजना के अंतर्गत पूरे चित्रकूट में किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में 21 मार्च 2021 को जिले के सभी ब्लाकों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम मऊ ब्लाक में किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के तत्वधान में मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया. मऊ मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने मां सरस्वती पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत की और मंच से किसानों को सरकारी योजनाए जो खासकर किसानों के लिए है, उन पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी का साथ लेकर चलेगी और बिना भ्रष्टाचार के सभी प्रदेशो व देश का विकास करेगी. हमारी सरकार कार्यक्रम में बीजेपी नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला ने किसानों की समस्याओ को लेकर कहा की हमारे जिले में प्राकृतिक आपदा व अन्ना प्रथा व जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को काफी मात्रा में नुकसान भी होता है इसलिए गौ आश्रय स्थलों में सही ढंग से काम किया जाए और पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं व सरकार के निर्देशन से इन समस्याओं का समाधान करें. हमारे जिले में आपदा प्रबंधन भी किसानों के फसल के नुकसान की भरपाई करता है लेकिन उसमें भी राजस्व कर्मी का व्यवहार सही नहीं रहता हैं और शिकायत भी आती है. ब्लाक मऊ के मेला व प्रदर्शनी कार्यक्रम में मऊ ब्लाक के खंड विकास अधिकारी हिमांशु पांडे ने वहां पर एकत्रित किसानों को ब्लॉक की योजनाएं बताई. उन्होंने कहा सारी योजनाएं किसान हित में चल रही हैं जिसमें सरकार के मनरेगा के तहत किसान कल्याणकारी योजनाएं चलाते है. मंच से प्रमोद पाठक कृषि विशेषज्ञ( प्राइवेट) ने जिले की जमीन के अनुसार पैदावार वाले बीजों के बारे में बताया मेला के मंच में ओम प्रकाश मिश्र (बालाजी) मऊ मंडल अध्यछ बीजेपी ब्लाक प्रमुख शिवाकांत बलुआ बीजेपी नेत्री ममता तिवारी व महेश पांडे बीजेपी आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग किया. कार्यक्रम की तैयारी मऊ ब्लाक के द्वारा की गयी थी.