स्कैनिया नम्बर 560 अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
2 Min Read
logo

एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में कार्यरत पीसी पटेल आउटसोर्सिन्ग कंपनी की स्कैनिया नम्बर 560 अनियन्त्रित होकर डम्पिन्ग करते समय, निर्धारित दूरी को पार करते हुए बुधवार रात्री मे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी | जिसमे किसी के हताहत होने की खबर नही है | स्कैनिया डम्पिन्ग बान्ड्रीवाल को पार करते हुए हवा में लटक गयी | स्कैनिया के दो टायर डम्पिन्ग फ़ेस पर दिखाई दे रहे थे और बाकि पुरी स्कैनिया गाड़ी निचे सरक कर हवा मे खडी थी | बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस घटना ने पीसी पटेल कंपनी के खदान सुरक्षा मानको पर सवाल खड़ा कर दिए हैं |

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल मे ओवरबर्डेन का कार्य आउटसोर्सिन्ग कंपनियों को टेन्डर देकर कराया जाता है | आउटसोर्सिन्ग कंपनियों द्वारा मिट्टी हटाने का कार्य किया जाता है और कोयला एनसीएल द्वारा निकाला जाता है | खदान सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर कार्य कराने के लिए आउटसोर्सिन्ग कम्पनियां बदनाम हैं | ताजा घटना पीसी पटेल कंपनी का है, जहाँ बुधवार रात्री डम्पिन्ग करते समय स्कैनिया नम्बर 560, डम्पिन्ग फ़ेस से सरक कर निचे आने से बाल-बाल बची | इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार किसे ठहराना उचित होगा ? क्या इसबार भी स्कैनिया ड्राईवर पर कारवाई के नाम पर ख़ानापुर्ती करके खदान सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जाएगी या पीसी पटेल अधिकारीयो एव प्रबंधन पर गाज गिरने की संभावना है ?

Share This Article
Leave a Comment