MCD की जलशक्ति से दिल्ली में होगी पानी की किल्लत दूर-आंचलिक ख़बरें-आँचल शर्मा बंसल

News Desk
By News Desk
3 Min Read
sddefault 2

MCD की जलशक्ति से दिल्ली में होगी पानी की किल्लत दूर। बारिश के पानी से ग्राउंड वाटर लेवल रिचार्ज करने में जुटी MCD, द्वारका सेक्टर 8 में पहला जलशक्ति कार्यक्रम शुरू।

बारिश के पानी की कीमत SDMC ने समझ ली है अब साउथ दिल्ली MCD जल शक्ति कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में बड़ा अभियान चलाएगी, MCD अपने पार्को में तलाब बनवा कर हरियाली के बीच इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने में लगी हुई है। द्वारका सेक्टर 8 में जलशक्ति पार्क की शुरुआत हो चुकी है जहां पार्क के बीच में डिजाइनदार तलाब बना कर पार्क की हरियाली के बीच बारिश के पानी से ग्राउंड वाटर को रिचार्ज किया जा रहा है। द्वारका का ये पार्क अब बच्चों की भी पसंद की जगह बन गई है बच्चे हर रोज यहां तालाब में तैरते नहाते आसानी से दिख जाते हैं।

SDMC अपने दूसरे बड़े पार्कों को जल शक्ति अभियान से जोड़ने जा रहा है जिससे पार्कों में हरियाली बढ़ेगी साथ में बारिश का पानी जो वेस्ट हो जाता था अब
वो वरदान साबित हो सकेगा MCD ने बरसाती नालों को इससे जोड़ा है बारिश के बाद जो नालों का पानी होगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से साफ करके साल भर काम को जारी रखा जाएगा। सेक्टर आठ का जल शक्ति पार्क लोगों से लेकर बच्चों को खूब भा रहा है ओर जो बारिश का पानी वाटर लॉगिंग करता था वो पानी भी अब तलाब में सीधा आ जाता है जिससे लोगों को जलभराव से भी मुक्ति मिली है। लगभग ढाई एकड़ के पार्क के बड़े हिस्से में जल्द शक्ति का कार्यक्रम नेचर के लिए भी मुफीद साबित होगा। पार्क में पानी के चलते तरह के पक्षीयों का आना भी सम्भव होगा साथ ही पेड़ पौधों से लेकर घास में पानी देने के खर्चों में कटौती आएगी। पानी के चलते पार्क में साल भर नमी बनी रहेगी जो पेड़ पौधों के लिए उपयुक्त होगा। पर्यावरण एक्सपर्ट SDMC के जल शक्ति कार्यक्रम को सार्थक प्रयाश बता रहे है साथ में कुछ सुझाव भी MCD को दिए जा रहे है जो जल शक्ति कार्यक्रम को मजबूती देगा।

 

Share This Article
Leave a Comment