राजेंद्र राठौर
_______
झाबुआ: विधायक कांतिलाल भूरिया ट्रॉफी जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा आज स्थानीय डीआरपी लाइन मैदान में आयोजित हुआ
जिले की 16 टीमें आयोजित फुटबॉल स्पर्धा में भाग ले रही है प्रातः 11 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व अमर शहीद टंट्या मामा के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका द्वारा किया गया
सर्वप्रथम उदय क्लब वर्सेस राती तलाई क्लब के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया उदय क्लब ने चार गोल दागे रति तलाई क्लब ने तीन गोल दागे एक गोल से उदय क्लब विजय हुई दूसरा मैच शक्ति क्लब मेघनगर राइडर्स क्लब राणापुर के बीच हुआ जिसमें तीन गोल से शक्ति क्लब विजई हुई तीसरा मैच राइजिंग क्लब आजाद क्लब के बीच हुआ जिसमें एक गोल से आजाद क्लब विजई हुई चौथा मैच यूथ क्लब पिपलिया क्लब के बीच होगा रेफरी के रूप में जिमी फुटबॉल एसोसिएशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एमआई कुरैशी प्रीतेश पवार विजय कुमावत अपनी सेवाएं दे रहे हैं
इस अवसर पर डॉ विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल रूप सिंह डामोर आशीष भूरिया एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबर विधानसभा अध्यक्ष हेमेंद्र बबलू कटारा जितेंद्र शाह रोहित हटीला गौरव सक्सेना गोपाल शर्मा राहुल बारिया जी मि निर्मल बापू सिंह कटारा वसीम सैयद किलु भूरिया दीपू डोडियार बंटी डामोर आदि विधायक ट्रॉफी फुटबॉल स्पर्धा प्रतियोगिता में उपस्थित थे