अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जुहू बीच पर ओम योग पीठ के मनु भाई ढोला और उनकी टीम के साथ 5000 से भी ज्यादा लोगों ने खुले आसमान के नीचे और समंदर के किनारे संगीत के साथ हंसते मुस्कुराते नाचते-गाते हुए योग किया।मनु भाई ढोला के साथ विधायक अमित साटम नगर सेवा के सुधा सिंग मालाड की हैड संगीता जीवानी जुह सेंटर की उषा बेन लेखिका अलका अग्रवाल तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी एक्टर शैलेश लोढ़ा के साथ अनेक क्षेत्रों के गणमान्य जनों ने योगा किया।मनु भाई देश भर में निस्वार्थ भाव से लोगों को योग सिखाकर उनके जीवन को निरोगी बनाने की मुहिम चला रहे हैं।
जुहू बीच पर ओम योग पीठ द्वारा आयोजित किया गया योग शिविर
