बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के मोधरा राजपुर में बिजली के शार्ट सर्किट होने से तीन घर सहित महिला झुलसी बताया गया कि बिजली के शार्ट सर्किट से यह आग घरों में लगी है मोहम्मद यूनुस की पत्नी आग से झुलस गई और लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया वहीं महिला ने बताया कि घर पर बेटी की शादी के लिए रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया और घर में रखा सारा पैसा कपड़ा और जरूरी का सामान सभी जलकर राख हो गया इस बात की सूचना पाते ही थाना पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए अग्निशामक भेज कर आग पर काबू पाया गया