बिहार बंद के दौरान समस्तीपुर के ओवर ब्रिज के पास राजद कार्यकर्ताओ ने nrc और caa के विरोध में आगजनी कर मुख्य मार्ग किया बंद।
बिहार के समस्तीपुर में राजद कार्यकर्ताओ ने भले सुबह झंडा बैनर लेकर आगजनी कर nrc और caa के विरोध में समस्तीपुर -पटना मुख्य मार्ग के ओवर ब्रिज के पास किया बंद और मोदी गो बैक ,मोदी गो बैक के नारा लगाते रहे राजद कार्यकर्ताओ ने और इस तानासाही सरकार के कार्यो और भाषणों में जमीन आसमान का अंतर है और देश के जनता के साथ धोखाधड़ी और देश को निजीकरण की और ले जा रहे इसका विरोध अब जनता करने लगी है।
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष विनोद राय,युवा जिला अध्यक्ष अमरेश राय,विजय कुसावहा,फैज रहमान फैज और अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद।