सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड नंबर 11 की महिला मोफिला खातून ने पुलिस कप्तान को लिखित आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 03 at 42620 PM
#image_title

 

रिपोर्ट दिपेंद्र कुमार

मामला सहरसा जिला अंतर्गत सोनवर्षा राज़ थाना क्षेत्र के हरिपुर का है जहां मोहर्रम पर्व पर आए खर्चा मांगने नहीं देने पर हरिपुर वार्ड नंबर 12 के रहने वाला मोहम्मद एजाज उर्फ अफरीदी मोहम्मद मेराज दोनों पिता सलाहुद्दीन मोहम्मद सलाउद्दीन पिता मरहूम मोहम्मद तारीफ पिता इकबाल मोहम्मद आरिफ मोहम्मद तूफानी दोनों पिता महरूम इब्राहिम के विरुद्ध मोफोला खातून पति जुबेर हरिपुर निवासी वार्ड नंबर 11 के रहने वाली ने मोहरम पर पर खर्चा नहीं देने को लेकर मारपीट व लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वही प्रीत परिवार जब सोनबरसा थाना में लिखित आवेदन देने गया तो थाना अध्यक्ष प्रमोद झा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज अब तक नहीं किया गया है। मोफिला खातून महिला थाना से लेकर पुलिस कप्तान को शिकायत किया वहीं पुलिस कप्तान ने महिला मोफिला खातून को न्याय देने का आश्वासन दिया अब देखने वाली बात यह होगी कि किस तरह से अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रभारी नकेल कसने में कामयाब होते हैं।

Share This Article
Leave a Comment