रिपोर्ट दिपेंद्र कुमार
मामला सहरसा जिला अंतर्गत सोनवर्षा राज़ थाना क्षेत्र के हरिपुर का है जहां मोहर्रम पर्व पर आए खर्चा मांगने नहीं देने पर हरिपुर वार्ड नंबर 12 के रहने वाला मोहम्मद एजाज उर्फ अफरीदी मोहम्मद मेराज दोनों पिता सलाहुद्दीन मोहम्मद सलाउद्दीन पिता मरहूम मोहम्मद तारीफ पिता इकबाल मोहम्मद आरिफ मोहम्मद तूफानी दोनों पिता महरूम इब्राहिम के विरुद्ध मोफोला खातून पति जुबेर हरिपुर निवासी वार्ड नंबर 11 के रहने वाली ने मोहरम पर पर खर्चा नहीं देने को लेकर मारपीट व लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वही प्रीत परिवार जब सोनबरसा थाना में लिखित आवेदन देने गया तो थाना अध्यक्ष प्रमोद झा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज अब तक नहीं किया गया है। मोफिला खातून महिला थाना से लेकर पुलिस कप्तान को शिकायत किया वहीं पुलिस कप्तान ने महिला मोफिला खातून को न्याय देने का आश्वासन दिया अब देखने वाली बात यह होगी कि किस तरह से अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रभारी नकेल कसने में कामयाब होते हैं।