मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम के ग्राम सुजापुर में पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण पांडेय की प्रतिमा का किया अनावरण

Anchal Sharma
3 Min Read
mp cm ne ki pratima anavaran

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें 

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार, 28 दिसंबर को रतलाम जिले की जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुजापुर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण पांडेय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडेय एवं उनके परिवार द्वारा विकसित किए गए स्मृति कुंज में स्थापित की गई है। स्वर्गीय पांडेय मालवा के गांधी के नाम से सुविख्यात रहे हैं और जावरा–मंदसौर–नीमच क्षेत्र में उनके योगदान को आज भी आदर के साथ स्मरण किया जाता है।

मुख्यमंत्री का संबोधन

प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय गांव की माटी से निकलकर आदर्शवादी राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र बने। उन्होंने अपने जीवन और कार्यों से इस पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा, वरिष्ठ नेता श्री कुशाल भाऊ ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा एवं डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय का स्मरण करते हुए कहा कि जावरा–मंदसौर संसदीय क्षेत्र सहित मध्य प्रदेश और देश की राजनीति में इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से डॉ. पांडेय के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल, लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता (मंदसौर–जावरा–नीमच), राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, संभाग प्रभारी श्री सुरेश आर्य, जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडेय, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, सुवासरा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरा लाल डामोर, मंदसौर के पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अधिकारी और जनसहभागिता

कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। समारोह का संचालन श्री महेश सोनी ने किया, जबकि अंत में जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।

अतिथियों का स्वागत

जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सभी अतिथियों का साफा पहनाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर स्वागत किया। श्री पांडेय परिवार के सदस्यों ने भी अतिथियों का आत्मीय स्वागत कर कार्यक्रम को स्मरणीय बनाया।

Share This Article
Leave a Comment