गुणवतापूर्ण Health सेवाओं के सहज उपलब्धता हेतु निरंतर प्रयास की आवश्यकता पर दिया गया बल
सहरसा:- जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, आई०ए०एस० की अध्यक्षता में स्थानीय विकास भवन सभागार में Health विभाग से सम्बन्धित मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें Health विभाग द्वारा संचालित विभिन्न Health सेवाओं/योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में Health विभाग के संबंधित पदाधिकारीयों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रदत Health सेवाओं में गुणात्मक सुधार निमित महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए गए।
उन्होंने जिले के सभी सरकारी अस्पताल में साफ सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था,आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेवा भावना से कार्य करने का निर्देश दिया है। लगातार सात घंटे तक चले मैराथन बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा टीकाकरण, मातृत्व Health, शिशु स्वास्थ्य , परिवार कल्याण, वेक्टर जनित रोग, गैर संचारी रोग, संस्थागत प्रसव, अस्पताल में प्रसव से जुड़े सेवाओं को सुदृढ़ करने, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों का संचालन , आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का डाटा संधारण एवम अन्य रिपोर्टिंग कार्य मे आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया है।
वर्तमान मे Health विभाग से प्राप्त मार्गदर्शिका के आलोक मे सदर अस्पताल सहरसा मे चिकित्सकों की कर्तव्य तालिका के निर्धारण हेतु की गई कारवाई के संबंध मे जानकारी ली गई एवं उपाधीक्षक,सदर अस्पताल को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से अविलंब इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। जिले की हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों की मासिक रिपोर्ट शत प्रतिशत होने के फलस्वरुप सभी प्रखंडों को प्रोत्साहित करते हुए इसके निरंतरता को बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर जन आरोग्य समिति का गठन करते हुए इसकी मासिक बैठक करने आयोजित करने एवं बैठक में विमर्शित बिंदु संबंधित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सरकार के द्वारा निर्धारित सूची के अनुसार दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कहरा का डीयू लिस्ट एवम सर्वे रजिस्टर अद्यतन नही रहने के कारण स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया गया है। जिला अन्तर्गत सभी बीसीएम को आशा को शत प्रतिशत एनसीडी लॉगिन नही करने के कारण स्पष्टीकरण करते हुए मानदेय बंद रखने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी Health केंद्रों पर विभाग द्वारा निर्धारित जांच संबंधी विवरण को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है ताकि आम नागरिक को Health संस्थान मे कितने प्रकार की जांच होती है इसकी जानकारी हो सके।
नौहट्टा, सलखुआ एवम सोनबरसा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित क्षेत्र अंतर्गत वैसे जगह जहां Health के प्रति लोग संवेदनशील नही हैं वहां जिला पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित कर मेडिकल कैंप का आयोजन करेंगे जिसमे जिले से सभी वरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे। अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अनुश्रवण के क्रम मे पाया गया कि शिक्षा एवम आई सी डी एस विभाग के द्वारा ससमय इसकी रिपीर्टिंग नही की जा रही है । जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ(icds) को उक्त वर्णित बिंदु के सम्यक अनुपालन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।
कालाजार से बचाव हेतु दवा/रसायन छिड़काव को सफल बनाने हेतु प्रखंड स्तरीय मॉनिटरिंग कमिटी के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। बैठक में यह जानकारी दी गई की कुछ आशा कर्मी द्वारा निधारित कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही बरती जा रही है,ऐसे आशा कर्मी के विरुद्ध कड़ी कारवाई का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आम नागरिक को गुणवतापूर्ण एवं सम्यक Health सेवा मिले, सरकारी अस्पतालों प्रबंधन को इसे सुनिश्चित करना होगा,इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही/शिथिलता को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरुद्ध कठोर कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ मुकुल कुमार के अलावा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकाररी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,जिला लेखा प्रबंधक, योजना समन्वयक, डीसीएम , अनुश्रवण पदाधिकारी ,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी Health प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक,लेखा प्रबंधक के अलावा प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
सहरसा से दिपेंद्र कुमार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Saharsa District Magistrate की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया