राजेंद्र राठौर
झाबुआ 19 अप्रैल, 2023। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी 19 अप्रैल दोपहर 12ः00 बजे जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव, एडीएम एसएस मुजाल्दा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेन्द्र सोलंकी, सभी पार्षदगण, स्थानीय प्रतिनिधियों एवं श्रम पदाधिकारी के साथ मंडल से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी के संबंध में बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई।
प्रदेश के लगभग 13 लाख 72 हजार से अधिक निर्माण श्रमिक पंजीकृत है। इन निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के कल्याण हेतु वर्तमान में मंडल द्वारा 19 योजनायें संचालित की जा रही है। इन योजनाओं में विवाह सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना, मृत्यु पर अंत्येष्टी एवं अनुग्रह सहायता योजना, अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता योजना, सुपर 5000 कक्षा 10 वी एवं 12 वी, आयुष्मान भारत योजना, सायकिल अनुदाय योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना( शिक्षा प्रोत्साहन योजना), राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरूस्कार, औजार उपकरण खरीदी हेतु अनुदान योजना, कौशल प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री नगरीय आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, खिलाडी प्रोत्साहन योजना, श्रमिक रेनबसेरा योजना, निर्माण पीठा श्रमिक आश्रय (शेड) योजना, विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना, श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं निर्माण श्रमिक आर्दश आईटीआई भोपाल सम्मिलित है।
प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए इन योजनाओं के तहत हितलाभ दिया जाता है जो श्रमिको की जिन्दगी सवारने हेतु महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी द्वारा अधिक से अधिक श्रमिकों को इन योजनाओं से जोड कर लाभ दिये जाने को कहा गया। इन योजनाओं में जन्म से मृत्यु तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। चाहे श्रमिक बहनों को प्रसूति सहायता देना हो, बीमारी पर सहायता देना हो, बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना हो, छात्रवृति देना हो अथवा श्रमिक की मृत्यु पर सहायता देना हो-सरकार हर स्थिति में निर्माण श्रमिकों और उनके परिवार के साथ खड़ी हैं।
इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं से जोड कर लाभ दिया जाये- हेमन्त तिवारी

Leave a Comment Leave a Comment