मनीष गर्ग
अमदरा मध्य प्रदेश। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमदरा में प्रसव के डेढ़ घंटे बाद प्रसूता की मौत हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने शुक्रवार को अमदरा पहुंचकर मामले की जांच कर शुरुआती दौर में दो डॉक्टर समेत नर्सिंग ऑफीसर को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। सीएमएचओ ने बताया कि गर्भवती नेहा पटेल पत्नी अर्जुन पटेल (23) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन 8 जून को सुबह साढ़े 10 बजे लेकर अमदरा सीएचसी पहुंचे। अपरान्ह 3 बजे उसने बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद नेहा को अधिक रक्तस्त्राव शुरू हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल मैहर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। नेहा की यह पहली डिलीवरी थी। जांच में सीएमएचओ के साथ डीसीएम डॉ ज्ञानेश मिश्रा भी शामिल रहे।
3 दिन से गायब हैं लेडी डॉक्टर सीएमएचओ ने बताया कि अमदरा में बतौर महिला चिकित्सक डॉ रीतू राजपूत की पोस्टिंग है, लेकिन महिला चिकित्सक बगैर सूचना के पिछले 3 दिन से अस्पताल नहीं हो रहीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ रीतू राजपूत से जवाब-तलब किया गया है। इसी प्रकार एक अन्य डॉक्टर ने टेलीफोन से गर्भवती का इलाज किया। उनको भी नोटिस देने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि प्रसूता की केसशीट में अधूरी जानकारी होने की वजह से नर्सिंग ऑफीसर ज्योति सिंह से भी जवाब-तलब किया गया है। इतना ही नहीं निरीक्षण के वक्त दो अन्य स्टाफ भी अनुपस्थित मिले, इन्हें भी नोटिस दिए जाएंगे। सीएमएचओ ने मैटरनल डेथ को गंभीरता से लेते हुए बीएमओ को निर्देश दिए हैं कि रोस्टर बनाकर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाएं जिससे गर्भवतियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े क्योंकि सतना जिले मैं अधिकांश एएनएम ड्यूटी मैं अधिकांश छुट्टी में रहती हैं