अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की मातृ शक्तियों ने निःशुल्क सकोरो का किया वितरण

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 08 at 51703 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

आगामी भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी के लिए किए सकारात्मक प्रयास

झाबुआ। जल ही जीवन है, जल का महत्व केवल मानव जीवन के लिए ही नहीं पशु-पक्षी के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना हर प्राणी मात्र के लिए सांस लेने के समान है।
इसी उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की महिलाओं ने शहर में घर-घर जाकर पक्षियों के लिए निःशुल्क सकोरो का वितरण किया, ताकि भीषण गर्मी में उन्हें पानी के लिए परेशान ना होना पड़े और उनके सूखे कंठ तृप्त हो सके। क्षत्रिय महासंघ जिलाध्यक्ष श्रीमती मनीषा राठौर ने बताया कि सकोरे वितरण के दौरान सभी से अनुरोध किया गया कि वह इसे प्रतिदिन अपने घरों की छतो और आंगनों में पानी भरकर रखे। वहीं पशुओं के लिए घरों के आंगनों में जलपात्र की व्यवस्था करे।

मूक पशु-पक्षियों की सेवा करे

शीतल जादौन ने बताया कि आगामी दिनों में गर्मी में ओर अधिक वृद्धि होना है। ऐसे में यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम घर-आंगनों में पशु-पक्षियों के लिए आहार-पानी आदि की समुचित व्यवस्था करे और पुण्य कार्य में सहभागी बने। संस्था द्वारा सकोरो का वितरण कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर अभा क्षत्रिय महासंघ से जुड़ी श्रीमती उषा पंवार, देवकन्या सोनगरा, अनिता पंवार, साक्षी पंवार, पूजा जादौन, नीतू सिकरवार, ममता चौहान, नीतू झाला आदि उपस्थित थी।

Share This Article
Leave a Comment