मोतिहारी-खादी फेस्ट का हुआ समापन-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 35

गांधी के 150 वीं जयंती के मौके पर पूर्वी चम्परा के मोतिहारी में 10 दिनों को लिए खादी फेस्ट का आयोजन किया गया था जिसका समापन हो गया , वही इस समापन सत्र के मुख्य अतिथि जिले के पुराने गांधी वादी वृजकिशोर सिंह थे , साथ साथ केबीसी विजेता सुशील कुमार भी मंच पर मौजूद थे , जहाँ अतिथियों ने इस खादी मेले में आए लोगो को गांधी और उनके प्रासंगिकता के बारे में बताया और कहा कि गांधी का सपना था ग्राम स्वरोजगार को बढ़ावा देने का । वही इस खादी ग्राम युद्योग के अध्यक्ष डी के राय ने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर देश के मात्र 6 जगहों पर खादी फेस्ट का आयोजन किया गया है जिसमे पूर्वी चम्पारण का मोतिहारी भी सामिल है , वही उन्होंने कहा कि इस मेले में खादी से जुड़े 25 काउंटर लगाए गए थे जिसमें ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने वाले कई सामान बनाकर रखा गया था जिसमे खादी वस्त्र सूत काटने वाला सोलर चरखा बजली से चलने वाला कुम्हार का चाक जैसे कई सामान दिखाए गए है ,, इस फेस्ट को लगाने का मतलब है कि ग्राम युद्योग को बढ़ावा दिया जाए ताकि देश का गांव आर्थिक रूप से मजबूत हो ।

Share This Article
Leave a Comment