मोतिहारी-गमगीन माहौल में मनाया गया शहीदाने करबला का चेहलुम-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 82

केसरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्बला के मैदान में शहीदों का चहल्लुम रविवार को गमगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह जूलूसे मोहम्मदी निकाल कर चेहल्लूम को शांति पूर्ण तरिके से सौहार्द पूर्वक मनाया गया।जूलूस में शामिल मोमीनो ने सरकार की आमद मरहबा, नारे तकबीर,हिन्दूस्तान जिन्दाबाद के नारे से पूरा केसरिया नगर परिक्षेत्र गुंजायमान हो गया।इस मौके पर कौमी एकता फ्रंंट के अध्यक्ष वशील अहमद खां ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी चेहल्लूम के अवसर पर जूलूसे मोहम्मदी का इन्काद किया गया।जो स्थानीय नगर परिक्षेत्र की परिक्रमा करते हुए प्रखंड के गोछी स्थित छोटी कर्बला के महसरे मैदान में पहुंची।जहा कर्तबकारो ने अपनी अपनी कर्तब दिखाई।और अकिदत के साथ चेहल्लूम का पर्व मनाया गया।वही जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना अनिसूर रहमान ने चेहल्लूम पर्व के विषय मे विसतृत जानकारी देते हुए कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद यजीदी हुकूमत ने उनके परिवार पर जुल्म ढाये यहां तक की महिलाओं को कैदी बनाकर बेपर्दा मदीना व कूफे की गलियों में घुमाया गया। सबसे पहले इमाम हुसैन की बहन जनाबे जैनब ने अपने भाई का चहल्लुम मनाया आज हम सब मिलकर दरिया के किनारे उनके चहल्लुम मना रहे है। इसके बाद जुलजनाह, अलम व ताबूत निकाला गया। मौलाना हसन अकबर ने अमारियों का ताअर्रुफ कराया। वही शायरे इसलाम मौलाना तौकिर रजा इलाहाबादी ने कहा कि इमाम हुसैन की कुर्बानी का गम आज न सिर्फ मुसलमान बल्कि हिन्दू भी मनाता है।वही थानाध्यक्ष अमीत कुमार के नेतृत्व मे सुरक्षा के पूख्ता इंतजाम किए गए थे।जबकि मजिस्ट्रेट के रुप में सीओ रंजन कुमार व बीडियो आभा कुमारी भी मौजूद थे।इस मौके पर पूर्व मुखिया अमजद अली खां उर्फ गुड्डू खान मुखिया संघ के नेता बच्चू लाल यादव भाकपा नेता निजाम खान मुन्ना खान महताब खान मासूम रजा खान वाजिद खान मुस्तफा खान जुम्मा खान सहित हजारों की संख्या में मुस्लिम व हिंदू समाज के लोग शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment