रक्सौल से पटना ले जाई जा रही आठ बोरा काली मिर्च जब्त
मोतिहारी के चकिया पुलिस ने टोल प्लजा के पास रक्सौल से पटना जाने वाली सपना ट्रेभल्स बस से( बीआर31सीए 5095)से आठ बोरा ताइवान उतयापाद काली मिर्च बरामद किया। उक्त कालीमिर्च ताइवान से नेपाल के रास्ते तस्करी कर रक्सौल से पटना ले जाई जा रही थी।इस बाबत बस के चालक ने बताया कि किसी महिला द्वारा उक्त समान पटना के लिए बुक कराया गया था।ज्ञात हो कि आए दिन इस मार्ग से तस्करी के समानों को विभिन्न जगहों पर भेजा जाता है। जिसमें गर्म मशाला मटर,पाकिस्तानी छोहरा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। मौके पर एसआई एच एन सिंह,एसआई धर्मेन्द्र कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद था।