मोतिहारी-ताइवान से तस्करी की आठ बोरा काली मिर्च बस से बरामद-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 89

रक्सौल से पटना ले जाई जा रही आठ बोरा काली मिर्च जब्त

मोतिहारी के चकिया पुलिस ने टोल प्लजा के पास रक्सौल से पटना जाने वाली सपना ट्रेभल्स बस से( बीआर31सीए 5095)से आठ बोरा ताइवान उतयापाद काली मिर्च बरामद किया। उक्त कालीमिर्च ताइवान से नेपाल के रास्ते तस्करी कर रक्सौल से पटना ले जाई जा रही थी।इस बाबत बस के चालक ने बताया कि किसी महिला द्वारा उक्त समान पटना के लिए बुक कराया गया था।ज्ञात हो कि आए दिन इस मार्ग से तस्करी के समानों को विभिन्न जगहों पर भेजा जाता है। जिसमें गर्म मशाला मटर,पाकिस्तानी छोहरा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। मौके पर एसआई एच एन सिंह,एसआई धर्मेन्द्र कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद था।

Share This Article
Leave a Comment